Other news News: सिटी हलचल - city stir - News Summed Up

Other news News: सिटी हलचल - city stir


बच्चों को बताए जल संचयन के तरीकेएनबीटी, लखनऊ : ग्लोबल ग्रीन्स संस्था ने शनिवार को कुम्हरावां इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर कॉलेज के कंट्रोलर एवं मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को वर्षा जल संचयन के लिए प्रेरित किया और सौर ऊर्जा के विकल्पों के बारे में बताया। कार्यक्रम के बाद पौधरोपण भी हुआ। जिसमें प्रिंसिपल शिव कुमार मिश्रा, स्कूल के विज्ञान प्रभारी पवन कुमार तिवारी, शिक्षक राजन कुमार श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे।खाटू श्याम मंदिर रिवर फ्रंट में लगाए 51 पौधेएनबीटी, लखनऊ: बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर के रिवर फ्रंट को विकसित किया जा रहा है। संगठन मंत्री सुधीश गर्ग ने बताया कि खाटू श्याम मंदिर समिति की ओर से इस साल वहां पांच सौ पौधे लगाए गए। इस महाअभियान में वह शहर की कई संस्थाओं की मदद भी ले रहे हैं। इस कड़ी में शनिवार को भारत विकास परिषद लोक मान्य शाखा अवध प्रांत उत्तर मध्य रीजन की ओर से 51 पौधे लगाए गए। पूर्व मुख्य वन संरक्षक अजय प्रकाश, परिषद के संरक्षक शिवशरण अस्थाना, अन्नू श्रीवास्तव, प्रभा श्रीवास्तव, अशोक कुमार, रत्ना प्रकाश, संगीता प्रकाश, जीपी कोटियाल, सरिता कोटियाल ने पौधे लगाए। इससे पहले परिषद ने दयानंद कन्या इंटर कॉलेज महानगर में भी पौध रोपण किया गया था।------पावन चिंतनधारा आश्रम के सदस्यों ने लगाए पौधेएनबीटी, लखनऊ : पावन चिंतन धारा आश्रम की ओर से शनिवार को निराला नगर के पटेल पार्क में पौधारोपण किया गया। यह अभियान आश्रम द्वारा चलाए जा रहे धरा सेवा शिव सेवा के अंतर्गत हुआ। इसमें 151 आम, नीम, पीपल, पाकर, बरगद, गूलर, अमलतास, अर्जुन सहित अन्य पौधे रोपित किए गए। दूसरे चरण में तेलीबाग के रामभरोसे मैकूलाल महाविद्यालय, अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में भी पौधारोपण समारोह हुआ। गाजियाबाद आश्रम से आए गर्वित और आलोक की अगुआई में यह अभियान लखनऊ केन्द्र के सहयोग से संचालित किया गया। लखनऊ इकाई के समन्वयक केके शुक्ला ने धरा सेवा शिव सेवा का अर्थ बताते हुए लोगों से सावन में अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की। कार्यक्रम में कपिल चंदवानी, बृजेश सिंह, अर्चना, पंकज प्रशांत वर्मा, बृजेश सिंह, अमरनाथ अग्रवाल, हिमांशु जायसवाल, देव आनंद शर्मा, नंदनी, मधु सहित अन्य शामिल हुए।---इंदिरा नगर के गणेश पार्क में पौधारोपणएनबीटी, लखनऊ : इंदिरानगर आवासीय महासमिति की ओर से इंदिरा नगर सेक्टर 12 के गणेश पार्क में शनिवार को पौधारोपण किया गया। इस दौरान महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा, संयुक्त सचिव अजय पाल सिंह, क्षेत्रीय पार्षद वीरेन्द्र, सहित अन्य क्षेत्रीय निवासी मौजूद रहे।-----\Bयूपी सैनिक स्कू\Bल में हरियाली के लिए बढ़े हाथएनबीटी, लखनऊ : कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल कैम्पस में लायंस क्लब के सहयोग से शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान स्कूल कैम्पस में एक हजार पीपल, पाकड़, बरगद, नीम, अशोक, गुलमोहर, अमलताश, बेल, मौलश्री, सीताफल, आंवला, कटहल, अनार, जामुन, अमरूद, बॉटल पॉम, टिकोमा अजेरिया और फाइकस बेंजिमा के पौधे लगाए गए। इसमें से पांच सौ पौधे स्कूल की ओर से ले. कर्नल उदय प्रताप सिंह, पौधारोपण प्रभारी डॉ. हेमेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ. शुभा शुक्ला सहित कर्मचारियों और छात्रों ने रोपे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पौधरोपण के महत्त्व, वृक्षों के संरक्षण उनके रखरखाव, देखभाल के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही हर छात्र को हर साल एक पौधा लगाने और उसे वृक्ष के रूप में विकसित होने तक लगातार निगरानी रखने का संकल्प दिलाया गया।-----अयप्पा मंदिर के विश्रामालय का उद्‌घाटन आजएनबीटी, लखनऊ : 10 लाख के बजट से तैयार हुए अयप्पा मंदिर के विश्रामालय का रविवार को उद्‌घाटन किया जाएगा। इस दौरान पूजा अर्चना के साथ ही भंडारा भी होगा, जो दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। अयप्पा मंदिर के अध्यक्ष केके जनार्दन नाम्बियार ने बताया कि नैमिषारण्य से अयप्पा मंदिर आने वाले भक्तों के लिए पर्यटन विभाग ने यहां विश्रामालय बनवाया है। इससे उन्हें निजी होटल नहीं जाना पड़ेगा। रोजाना यहां नैमिषारण्य से करीब 100 भक्त आते हैं। विश्रामालय न होने से उन्हें दिक्कत होती थी।-----


Source: Navbharat Times July 21, 2019 01:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */