Other news News: यकेीाहक - yakhiqa - News Summed Up

Trending Today


Other news News: यकेीाहक - yakhiqa


बारिश में बच्चों को पॉलीथीन बैग में भरकर पार करवाते हैं नदीउत्तरी वियतनाम के हुओई हा गांव के बच्चे बारिश में यह जोखिम उठाते हैंस्कूल जाने के लिए उठाते इतना बड़ा जोखिम...\Bएजेंसियां, हनोई :\B अभी तक स्कूल जाने की कई जोखिम भरी खबरें तो पढ़ी होंगी पर वियतनाम की खबर हैरान करने वाली है। उत्तरी वियतनाम के हुओई हा गांव के बच्चे सूखे कपड़ों में स्कूल जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं। दरअसल, बारिश में में जब नाम मा नदी उफान पर होती है, तो बच्चों को एक पॉलीथीन में बंद कर दिया जाता है। फिर तैराक उन्हें खींचकर नदी के दूसरे तरफ ले जाते हैं।गांव के मुखिया वो गोइंग का कहना, यह बेहद खतरनाक है, लेकिन हमारे पास इसके अलावा कोई विकल्प भी नहीं है। बारिश के दिनों में नाम मा का जलस्तर बढ़ जाता है। बांस से बना अस्थाई पुल टूट जाता है। ऐसे में नदी तैर कर ही पार की जा सकती है। एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि बच्चे की यूनिफॉर्म गंदी और गीली न हो इसलिए यह तरीका अपनाया है।\B'कई बार हो जाती है मुश्किल'\Bगोइंग कहते हैं कि पॉलीथीन में नदी पार करवाना काफी जोखिम से भरा है। बच्चों के बहने या पॉलीथीन में बेहोश होने का डर रहता है। कई बार नदी का बहाव इतना तेज होता है कि पॉलीथीन बैग को संभालना भी मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं पॉलीथीन में कीचड़ भरने का भी खतरा बढ़ जाता है। हमने सरकार से अपील की है। मैं उम्मीद करता हूं सरकार पैसा लगाकर नदी पर सस्पेंशन ब्रिज बनवाए। ताकि ग्रामीणों का इससे राहत मिल सके।


Source: Navbharat Times July 17, 2019 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */