Other news News: भजामि शंकराय, नमामि शंकराय - bhajami shankaray, namami shankaray - News Summed Up

Other news News: भजामि शंकराय, नमामि शंकराय - bhajami shankaray, namami shankaray


\Bसावन का पहला सोमवार आजजगमगा उठे शिवाले, जगह-जगह होगी भस्म आरती और रुद्राभिषेकएनबीटी, लखनऊ\Bसावन के पहले सोमवार पर जगह-जगह शिवालों में रुद्राभिषेक और भस्म आरती होगी। इसकी तैयारी में शहर के सभी शिवाले रविवार को ही जगमगा उठे। सभी जगह देर रात तक पूजा की तैयारी होती रही। इस बीच मनकामेश्वर, कोनेश्वर और बुद्धेश्वर मंदिर में रविवार देर रात ही भोले शंकर के दर्शन के लिये लोगों की लाइनें लग गईं।\Bमनकामेश्वर में तड़के होगी महाआरती\Bमनकामेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के 3:30 बजे महाआरती होगी। महंत देव्यागिरि ने बताया कि दोपहर 12 से 3 बजे मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। इस दौरान और सूर्यास्त के वक्त रुद्राभिषेक नहीं होगा। शाम को 6:30 से रात 8 बजे तक शृंगार-पूजन और आरती के बाद फिर कपाट खोले जाएंगे।\Bमहाकाल मंदिर में महाभस्म आरती\Bराजेंद्रनगर स्थित महाकाल मंदिर के संयोजक अतुल मिश्र ने बताया कि उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर सावन के हर सेामवार पर सुबह चार बजे भस्म आरती होगी।\Bछोटे और बड़े शिवाले में 3 घंटे रुद्राभिषेक\Bचौपटिया स्थित छोटे शिवाले के पं. रमेश शर्मा ने बताया कि यहां रुद्राभिषेक दोपहर 1 से 4 बजे तक होंगे, जबकि आरती रात 9 बजे होगी। बड़ा शिवाला मंदिर समिति के संरक्षक सुरेश चंद्र पांडेय ने बताया कि यहां रुद्राभिषेक सुबह 9 से 12 बजे तक होंगे, जबकि आरती सुबह 8 और रात 9:30 बजे होगी।\Bकल्याणगिरि मंदिर में पैकेट बंद दूध पर बैन\Bठाकुरगंज स्थित कल्याणगिरि मंदिर में रुद्राभिषेक शाम चार से आठ बजे तक होगा। महंत सुमेरगिरि महाराज ने बताया कि यहां पैकेट बंद और तांबे के लोटे में भी दूध लाने पर प्रतिबंध रहेगा।\Bसंदोहन देवी मंदिर के कपाट 15 घंटे खुले रहेंगे\Bचौपटिया स्थित संदोहन देवी मंदिर के कपाट सुबह 4 से दोपहर एक बजे और शाम चार से रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। यहां सुबह 10 से 12:30 बजे और शाम 4 से 6:30 बजे तक रुद्राभिषेक होंगे।\Bचौक बड़ी संगत\Bचौक बड़ी संगत के महंत धर्मेन्द्र दास की अगुआई में उदासीन अखाड़ा परिसर में शिवार्चन में शमीपत्र, बेलपत्र, धतूरे से पूजन किया जाएगा।\Bभांग-धतूरे की मांग बढ़ी\Bसावन के पहले सोमवार पर पूजन के लिए बाजारों में देर रात तक खरीदारी होती रही। अमीनाबाद, गणेशगंज, आलमबाग, गोमतीनगर, अलीगंज और इंदिरानगर सहित सभी इलाकों में फलाहार, फूल, बेलपत्र और भांग-धतूरे की खूब खरीदारी हुई।


Source: Navbharat Times July 22, 2019 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */