Omar Abdulla ने किया सपोर्ट, Taslima Nasreen ने कहा ‘बेवकूफी’! ये उनकी अपने च्वाइस है। ये उनकी जिंदगी है वो जैसे चाहें जिएं। मैं बस उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि वो जो भी आगे करें उसमें खुश रहें।Who are any of us to question @ZairaWasimmm’s choices? — Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 30, 2019बांग्लादेशी राइटर तस्लीमा नसरीन ने लगाई फटकारजहां उमर ने जायरा के फैसले को निजी बताया है वहीं बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने उनके इस फैसले पर उन्हें फटकार लगाई है। तस्लीमा ने ट्वीट किया, मेरे रोंगटे खड़े हो गए! बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस जायरा वीसम एक्टिंग छोड़ना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ये उनके और अल्लाह के बीच के विश्वास को खत्म कर देगा। ये कितना बेवकूफी भरा फैसला है! मुस्लिैम समुदाय की कई प्रतिभाएं बुर्के के अंधेरे में जाने को मजबूर हैं'।Oh My Goosebumps!
Source: Dainik Jagran June 30, 2019 12:29 UTC