Om Prakash Chautala: ओमप्रकाश चौटाला के सेल से मिले मोबाइल, चार्जर और ड्रग्स - mobile charger and drugs found from om prakash chautala cell in tihar jail - News Summed Up

Om Prakash Chautala: ओमप्रकाश चौटाला के सेल से मिले मोबाइल, चार्जर और ड्रग्स - mobile charger and drugs found from om prakash chautala cell in tihar jail


टीचर भर्ती घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के सेल से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। सूत्रों का कहना है कि फोन को चौटाला इस्तेमाल करते थे, लेकिन इनके साथ सेल में बंद एक अन्य कैदी ने जेल प्रशासन से दावा किया है कि वह फोन उसका है। हालांकि, सचाई का खुलासा कॉल डीटेल की जांच कराने से होगा।यह भी बताया जाता है कि ओपी चौटाला के सेल से ही मोबाइल फोन के अलावा एक चार्जर और कुछ ड्रग्स भी बरामद हुई है। इसे तंबाकू बताया जा रहा है। मामले में तिहाड़ जेल के अडिशनल आईजी राजकुमार का कहना है कि ओमप्रकाश चौटाला के सेल से एक मोबाइल फोन जरूर बरामद हुआ है, लेकिन यह उनका था या नहीं इसकी जांच कराई जा रही है। एक बात यह भी सामने आ रही थी कि जेल में बंद उनके बेटे के पास ड्रग्स बरामद हुई, लेकिन इस तरह की बरामदगी से जेल प्रशासन ने इनकार किया है। मामले की जांच कराई जा रही है।फोन को ओमप्रकाश चौटाला इस्तेमाल करते थे या फिर हत्या के जुर्म में सजा काट रहा वह दूसरा कैदी, जिसने यह दावा किया है कि बरामद फोन उसका था। इसका खुलासा फोन से की गई कॉल की जांच से पता लगेगा। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।जेल प्रशासन ने बताया कि गुरुवार को यहां सर्च अभियान चलाया गया था। जेल नंबर-2 में चौटाला वाले सेल में मोबाइल फोन होने का इनपुट मिला था। टीम ने यहां जांच की तो चौटाला के पास ही रखा हुआ एक फोन मिला। यह फोन छिपाकर नहीं रखा गया था। फोन पर आई कॉल और फोन से की गई तमाम कॉल की जांच कराई जा रही है। जेल प्रशासन का यह भी कहना है कि चौटाला अभी 12 तारीख को ही फरलो से वापस जेल आए थे। ऐसे में उनके फोन इस्तेमाल करने की संभावना कम ही है। बाकी सीडीआर रिपोर्ट आने पर सचाई का पता लगेगा कि क्या सच में यह फोन चौटाला ही इस्तेमाल करते थे या दूसरा कैदी।


Source: Navbharat Times June 15, 2019 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */