📲 You are taking a very first look at our under-display selfie camera technology. 🤯 pic.twitter.com/FrqB6RiJaY — OPPO (@oppo) June 3, 2019Oppo ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा, जो लोग परफेक्ट नॉच लेस स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं वे चौंकने के लिए तैयार रहें। आप पहली बार अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी को देख रहे हैं। Oppo के वाइस प्रेसिडेंट ब्रायन ने इसी वीडियो को चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट weibo पर भी शेयर किया है। ब्रायन ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा है कि अंडर डिस्प्ले कैमरा में शायद इतनी बेहतर इमेज क्वालिटी न मिले। फिलहाल इस अंडर डिस्प्ले कैमरे वाले स्मार्टफो में किस डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा यह साफ नहीं है।Check this out from our R&D team! @Xiaomi continues to innovate and we have some exciting tech up our sleeves. RT if you love under display camera! #xiaomi pic.twitter.com/4Rlzt9uRAd — Alvin Tse (@atytse) June 3, 2019Xiaomi के बजट स्मार्टफोन Redmi 6 Pro को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।Oppo की मुख्य प्रतिद्वंदी कंपनी Xiaomi ने भी अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi9 में अंडर डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकता है। Xiaomi के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लिन बिन ने भी चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट weibo पर अपने अंडर डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप को शेयर किया है। इन दोनों कंपनियों के अंडर डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन एक-दूसरे से कितने अलग होंगे ये तो इनके अगले फ्लैगशिप के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन, इन दोनों कंपनियों ने नए इनोवेशन के साथ यूजर्स को चौंकाने का काम किया है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Harshit Harsh
Source: Dainik Jagran June 03, 2019 10:29 UTC