Noida News: maiden knife - युवती की चाकू से गोदकर हत्या - News Summed Up

Noida News: maiden knife - युवती की चाकू से गोदकर हत्या


नोएडा, 20 जनवरी (भाषा) थाना बिसरख क्षेत्र के अजनारा सोसाइटी में रहने वाली 25 वर्षीय युवती की रविवार को कथित रूप से चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक ग्रेटर नोएडा पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र स्थित अजनारा सोसाइटी में कुमारी रूबी (25 वर्ष) अपनी बहन- बहनोई के साथ रहती थी। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह उनकी बहन- बहनोई किसी काम से घर से बाहर गए थे। दोनों रात के नौ बजे के करीब घर लौटे और घर की घंटी बजाई। सीओ ने बताया कि घर का दरवाजा नहीं खुलने पर दोनों डुप्लीकेट चाबी से घर का ताला खोला तो अंदर रूबी लहूलुहान अवस्था में मृत पड़ी थी। सीओ ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती के किसी परिचित ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। मृतका मूल रूप से जनपद अलीगढ़ की रहने वाली थी।


Source: Navbharat Times January 20, 2019 16:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */