एनबीटी न्यूज, ग्रेनो : अल्फा-1 सेक्टर में जज की पत्नी से घर में घुसकर गालीगलौज व धमकी देने का मामला सामने आया है। जज की पत्नी ने पड़ोसी व उसके दो बेटों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। जज प्रदेश के किसी अन्य जनपद में तैनात हैं।पीड़िता का कहना है कि 13 फरवरी को सेक्टर में ही रहने वाले राजेंद्र अपने दो बेटों के साथ तमंचे लेकर उनके घर में घुस आए। हालांकि एक दूसरे पड़ोसी व पीड़िता के बेटों ने बीच में आते हुए किसी तरह उन्हें बचा लिया। आरोप है कि इसके बावजूद भी आरोपित उन्हें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस मामले में कासना कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। दोनों पक्ष एक ही सेक्टर के एक ही ब्लॉक में रहते हैं।
Source: Navbharat Times February 17, 2019 02:33 UTC