Nirbhaya Case: दोषी मुकेश की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, 1 फरवरी को होनी है फांसी - News Summed Up

Nirbhaya Case: दोषी मुकेश की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, 1 फरवरी को होनी है फांसी


खास बातें मुकेश की याचिका पर मंगलवार को होगी सुनवाई तीन जजों की पीठ याचिका पर करेगी सुनवाई 1 फरवरी को निर्भया के दोषियों को होनी है फांसीNirbhaya Case: निर्भया रेप और मर्डर के दोषी मुकेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा. दोपहर 12.30 बजे जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एएस बोपन्ना की बेंच मामले की सुनवाई करेगी. मुकेश ने राष्ट्रपति के 17 जनवरी को दया याचिका खारिज करने के फैसले को चुनौती दी है. पीठ ने सिंह के वकील से कहा कि वह मामलों के उल्लेख के लिए नियुक्त अधिकारी के पास जाएं, क्योंकि फांसी देने की तारीखी एक फरवरी निर्धारित है. फांसी टलवाने के लिए सभी हथकंडे आजमा रहे निर्भया के दोषी, अब की यह मांग...VIDEO: 1 फरवरी को होगी निर्भया के दोषियों को फांसी​(इनपुट: भाषा से भी)


Source: NDTV January 27, 2020 12:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */