बड़ी ख़बर टीवी मीडिया से आ रही है। न्यूज़24 के असाइनमेंट डेस्क पर पिछले 13 सालों से अहम जिम्मेदारी निभा रहे प्रवीण कुमार प्रभात ने चैनल से विदाई ले ली है। प्रवीण ने नैशनल न्यूज़ एजेंसी PTI(Press Trust of India) के साथ नई पारी की शुरुआत की है। प्रवीण को PTI के वीडियो सर्विस के Assignment पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।ये भी पढ़ें: आपकी फेवरेट एंकर अदिति अवस्थी अब इस चैनल परINDIA TV से अपने करियर की शुरूआत करने वाले प्रवीण कुमार प्रभात India News, Bhaskar.com में भी बड़ी भूमिका निभा चुके हैं।ये भी पढ़ें: NDTV के नए सीनियर मैनेजिंग एडिटर से मिलिएख़बरीमीडिया की तरफ से प्रवीण कुमार प्रभात को उनकी नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।READ : Praveen Kumar Prabhat-News24-PTI-Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism
Source: Dainik Bhaskar May 31, 2023 07:07 UTC