इंटरनेट डेस्क। देशभर की जनता की जिस बात का इंतजार था वो अब समाप्त होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई 2023 को नवनिर्मित संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जानकारी के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें इसके लिए आमंत्रित किया।जानकारी के अनुसार लोकसभा सचिवालय की और से बताया गया है की नए संसद भवन का निर्माण अब पूरा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, चार मंजिला नए संसद भवन में मंत्रियों और पार्टियों का ही नहीं, सांसदों का भी अपना कमरा होगा। पुराने संसद भवन के मुकाबले नया संसद भवन बहुत ही हाईटेक है।10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के नए भवन का शिलान्यास किया था। संसद के नवनिर्मित भवन को गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। नए संसद भवन में 1,224 सांसद एक साथ बैठ सकते है। ये भविष्य में सांसदों की संख्या बढ़ने के हिसाब से बनाया गया है। दोनों सदन एक ही बिल्डिंग में है। लोकसभा में 888 और राज्यसभा के 384 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है।pc- jagran.com
Source: Dainik Jagran May 19, 2023 04:41 UTC