Netflix पूरे वीकेंड के लिए भारत में हुआ फ्री, कंपनी ने किया ऐलान, जानिए कैसे उठाएं फायदा - News Summed Up

Netflix पूरे वीकेंड के लिए भारत में हुआ फ्री, कंपनी ने किया ऐलान, जानिए कैसे उठाएं फायदा


Netflix पूरे वीकेंड के लिए भारत में हुआ फ्री, कंपनी ने किया ऐलान, जानिए कैसे उठाएं फायदादुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix ने 48 घंटों के लिए फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस का ऐलान किया है। ऐसे में Netflix यूजर मुफ्त में मूवी और शोज देख पाएंगे। इस दौरान यूजर स्टैंडर्ड डेफिनिशन स्ट्रीमिंग (SD) में वीडियो देख पाएंगे।नई दिल्ली, टेक डेस्क. भारत में मुफ्त Netflix की शुरुआत हो गई है। इसे StreamFest ऑफर के तहत पेश किया गया है। Netflix के फ्री वीकेंड की शुरुआत 4 दिसंबर की रात 12.01 बजे से हो रही है, जो 6 दिसंबर रात 11.59 बजे तक जारी रहेगा।Netflix 48 घंटों के लिए रहेगा मुफ्तदुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix ने 48 घंटों के लिए फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस का ऐलान किया है। ऐसे में Netflix यूजर मुफ्त में मूवी और शोज देख पाएंगे। इस दौरान यूजर स्टैंडर्ड डेफिनिशन स्ट्रीमिंग (SD) में वीडियो देख पाएंगे। Netflix के बेसिक प्लान की शुरुआती कीमत 499 रुपये है। इसके अतिरिक्त लिमिटेड नंबर में यूजर फ्री Netflix देख पाएंगे। Netflix के फ्री वीकेंड का ऐलान अक्टूबर में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Greg Peter ने किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यूजर को मुफ्त Netflix देखने के लिए पेमेंट कार्ड नही अटैच करना होगा।नही देनें होंगे अतिरिक्त पैसेNetflix के इस स्ट्रीम फेस्ट के दौरान भारत में कोई भी Netflix के प्रीमियम कंटेंट देख सकता है। इसके लिए कोई अतिरिक्त पैसे नहीं देने होंगे। हालांकि इसके लिए यूजर को अपनी ईमेल आईडी या नंबर के जरिए साइन इन-साइन अप करना होगा।कैसे देखें फ्री Netflixसबसे पहले Netflix.com/StreamFest पर विजिट करना होगा।इसे एंड्राइड ऐप से भी डाउनलोड कर सकते हैं।अगर साइन इन या पहले से अकाउंट नहीं है तो साइन-अप करना होगा।मुफ्त Netflix देखने के लिए Netflix.com/StreamFest पर जा कर रिमाइंडर सेट किया जा सकता है।मुफ्त Netflix को स्मार्टफ़ोन, टीवी, आईओएस डिवाइस, गेमिंग कंसोल हर जगह देख पाएंगे।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran November 20, 2020 07:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...