Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, जैवलिन थ्रो रैकिंग में नंबर-1 एथलीट बने - News Summed Up

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, जैवलिन थ्रो रैकिंग में नंबर-1 एथलीट बने


इंटरनेट डेस्क। भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचा है। साथ ही उन्होंने इतिहास रचते हुए भारत का नाम एक बार फिर इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा अब जैवलिन थ्रो की रैंकिंग में नंबर-1 एथलीट बन गए हैं।जानकारी के अनुसार उन्होंने यह उपलब्धि सोमवार को हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो वर्ल्ड एथलेटिक्स ने ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें नीरज चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक रैंकिंग में नंबर-1 बन गए हैं। भारतीय खिलाड़ी ने पहली बार यह रैंकिंग हासिल की है। जो एक इतिहास बन गया है।जानकारी के अनुसार वर्ल्ड एथलेटिक्स की ताजा रैंकिंग के मुताबिक, नीरज चोपड़ा के इस समय 1455 पॉइंट्स हैं, जो मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स से 22 अंक ज्यादा हैं। वर्ल्ड रैंकिंग में नीरज और एंडरसन के बाद तीसरे नंबर पर चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेज्चका नाम है।pc- jagran.com


Source: Dainik Jagran May 23, 2023 05:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */