Nawazuddin Siddiqui VS Aaliyah: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने अभिनेता और परिवार के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराया बयान - News Summed Up

Nawazuddin Siddiqui VS Aaliyah: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने अभिनेता और परिवार के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराया बयान


Nawazuddin Siddiqui VS Aaliyah: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने अभिनेता और परिवार के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराया बयाननई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने नवाजुद्दीन और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ शिकायत के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुढाना पुलिस स्टेशन का दौरा किया। पारिवारिक सूत्रों ने कहा कि जब आलिया थाने का दौरा कर रही थी तब नवाजुद्दीन शहर में नहीं थे। रविवार को पुलिस ने बताया कि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने पति और परिवार के सदस्यों के खिलाफ बुढाना थाने में अपना बयान दर्ज कराया है।आलिया ने मुंबई से बुढाना पुलिस स्टेशन में आकर अपना बयान दर्ज करायाl आलिया ने अपनी शिकायत 27 जुलाई को मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी, जिसने वहां एक प्राथमिकी दर्ज की और इसे बुढाना पुलिस स्टेशन को इस आधार पर आगे भेज दिया कि घटना का स्थान इस पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में है।To A STAR who boastingly thinks he is INVINCIBLE under his own created enigma of stardom but failed miserably as a human being. ( let alone being a husband or a dotting father.) I dont care. CDR matter & stalking is just a small example. I will show ur true face to the COURT SOON pic.twitter.com/RGT6054IDj — Anjana Anand kishor pandey (@anjana_kishor) June 29, 2020हालांकि उनके परिवार के सूत्रों ने कहा कि नवाज़ुद्दीन अपने आवास में मौजूद नहीं थे, जब आलिया बयान दर्ज कराने के लिए देहरादून आई थी। अभिनेता के परिवार के सदस्यों ने आलिया के आरोपों को नकारते हुए कहा, 'वह हम में से किसी से मिलने के लिए घर नहीं आई।' नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैंl नवाजुद्दीन ने इन सभी आरोपों से इनकार किया हैंl हालांकि उनकी पत्नी आलिया लगातार उनपर और उनके परिवार वालों पर घरेलू हिंसा के आरोप लगा रही हैंlPosted By: Rupesh Kumarडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran September 13, 2020 14:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */