Navratri 2018: नवरात्रि का तीसरा दिन, मां चंद्रघंटा की पूजा में 'घंटा' का है बेहद महत्व - News Summed Up

Navratri 2018: नवरात्रि का तीसरा दिन, मां चंद्रघंटा की पूजा में 'घंटा' का है बेहद महत्व


शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) के तीसरे दिन दुर्गा मां (Durga Maa) के रूप चंद्रघंटा (Chandraghanta) की पूजा की जाती है. नौ दिनों तक मनाई जाने वाली मां शेरावाली के इस पर्व के दौरान मां के 9 रूपों की पूजा की जाती है. यहां जानिए मां दुर्गा के इस तीसरे रूप के बारे में सबकुछ.दुर्गा माता का यह तीसरा रूप राक्षसों का वध करने के जाना जाता है. इस अर्ध चांद की वजह के इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है.नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा के लिए खासकर लाल रंग के फूल चढ़ाएं. क्योंकि मां चंद्रघंटा की पूजा में घंटे का बहुत महत्व है.


Source: NDTV October 12, 2018 03:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...