Narendra Modi in Varanasi: मोदी बनाम विपक्ष: तेज बहादुर और अतीक के मैदान में आने से रोचक हुई वाराणसी की जंग - battle of varanasi loksabha election became interesting - News Summed Up

Narendra Modi in Varanasi: मोदी बनाम विपक्ष: तेज बहादुर और अतीक के मैदान में आने से रोचक हुई वाराणसी की जंग - battle of varanasi loksabha election became interesting


कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेस प्रत्याशी अजय रायवाराणसी कलेक्ट्रेट में नामांकन करने पहुंचीं शालिनी यादवपीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उतरने से पहले एसपी ने शालिनी यादव को उम्मीदवार बनाकर जिस तरह सभी को चौंकाया था, उसी तरह नामांकन के आखिरी दिन उनकी जगह बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को प्रत्याशी घोषित करके और भी चौंका दिया। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बदलने के साथ 'बैटल ऑफ वाराणसी' में बाहुबली अतीक अहमद भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में कूद गए हैं। अतीक के प्रतिनिधियों ने उनका नामांकन कलेक्ट्रेट में दाखिल किया।वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय भी जुलूस निकालकर नामांकन करने पहुंचे। वाराणसी का लोकसभा चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव के समाजवादी रंग में रंगने और बाहुबली अतीक अहमद के भी कूद पड़ने से रोचक हो गया है। सबसे चौंकने वाली बात यह देखने को मिली एसपी की पूर्व घोषित प्रत्याशी शालिनी ने भी नामांकन करने के साथ खुद को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार होने का का दावा किया।पीएम मोदी के खिलाफ पिछले लोकसभा चुनाव में भी लड़े कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय नामांकन करने के लिए जुलूस के साथ पहुंचे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर सहित बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता अजय राय के जुलूस में शामिल हुए। कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन के साथ एसपी प्रत्याशी शालिनी यादव भी जुलूस लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची।बड़ी संख्या में महिलाओं को लेकर नामांकन करने पहुंची शालिनी को उस वक्त झटका लगा जब एसपी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन कर चुके बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को समाजवादी गमछा ओढ़ाकर नामांकन कक्ष की तरफ लेकर चले गए। उधर शालिनी ने भी नामांकन करने के साथ खुद को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी होने का दावा किया। नामांकन के आखिरी दिन ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद की बेटी हिना शाहिद ने जहां पर्चा भरा, वहीं देश के कई राज्यों से आए उम्मीदवारों की कतार लगी रही।नामांकन के आखिरी दिन तेलंगाना के किसानों की लंबी कतार दिखाई दी। तेलंगाना के दर्जनों किसान नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए नामांकन कक्ष के बाहर कतार में लगे रहे। तेलंगाना के निजामाबाद के ये किसान हल्दी किसान असोसिएशन ऑफ इंडिया से जुड़कर हल्दी का न्यूनतम मूल्य तय कराने की मांग को लेकर चुनाव मैदान में कूदे हैं। तेलंगाना के हल्दी किसान तिरुपत्ती रेड्डी ने वह प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़कर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।पीएम नरेंद्र मोदी सहित 31 उम्मीदवारों ने 26 अप्रैल तक वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन किया था। चौथे शनिवार की वजह से 27 और रविवार की वजह से 29 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया बंद थी। नामांकन के आखिरी दिन नामांकन प्रक्रिया के लिए निर्धारत समय दोपहर तीन बजे तक 118 लोगों को नामांकन पत्र जारी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र लेकर जितने लोग कलेक्ट्रेट परिसर में आ गए हैं, सबका नामांकनपत्र जमा किया जाएगा। वाराणसी संसदीय सीट से नामांकनपत्र दाखिल करने वालों की अंतिम संख्या की घोषणा मंगलवार को की जाएगी।


Source: Navbharat Times April 29, 2019 15:06 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...