Thanks @narendramodi @PMOIndia for the kind words. Nothing of this would have been possible without love and suppor… https://t.co/L9aOTDDDRf — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) 1544954934000टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हाल ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। गौती के संन्यास के बाद प्रधानमंत्री ने क्रिकेट में उनके यादगार योगदान के लिए बधाई दी है और साथ ही उनके रिटायरमेंट के बाद उनकी भविष्य की योजनाओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं। गौती ने पीएम के इस पत्र को अपने टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है।इस पत्र को पोस्ट करते हुए गौतम गंभीर ने @narendramodi और @PMOIndia को टैग करते हुए लिखा, 'धन्यवाद प्रधानमंत्री जी। हमारे देशवासियों के प्यार और सपॉर्ट के बिना यह संभव नहीं था। यह सब हमारे देश को समर्पित।'प्रधानमंत्री ने इस पत्र के माध्यम से इंटरनैशनल क्रिकेट में गौतम गंभीर के उल्लेखनीय योगदान को याद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, 'भारतीय खेलों में आपके विलक्षण योगदान के लिए बधाई। आपकी यादगार परफॉर्मेंस के लिए भारत आपका सदैव आभारी रहेगा। आपकी कई पारियां भारत की ऐतिहासिक जीत की गवाह बनीं।'इस मौके पर पीएम ने 2007 में वर्ल्ड टी20 और 2011 में वर्ल्ड कप में दिए गए योगदान की भी सराहना की। गौतम गंभीर इन दोनों विश्व विजेता टीमों का हिस्सा रहे थे और दोनों ही खिताबों के लिए खेले गए फाइनल मैच में उन्होंने उम्दा पारियां खेलकर भारत की जीत में अहम रोल अदा किया था। प्रधानमंत्री ने इन पारियों को भी याद किया।गौतम के खेल की तारीफ करते हुए पीएम ने लिखा कि आपने थोड़े ही समय में भारतीय टीम के विश्वसनीय ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खुद को स्थापित कर लिया। गौती के खेल के अलावा पीएम ने उन्हें आगे की योजनाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि क्रिकेट से संन्यास आपको कई नई चीजों के लिए भी मौका देगा, जिन्हें आप खिलाड़ी रहते हुए भी करना चाहते थे लेकिन व्यस्ताओं के चलते नहीं कर पाए।गौतम गंभीर एक खिलाड़ी होने के साथ-साथ भारत की अखंडता और एकता पर हमेशा खुलकर अपनी राय रखते रहे हैं। पीएम ने इसकी भी तारीफ की है। इसके अलावा उनके द्वारा किए जा रहे सोशल वेलफेयर के कामकाज की भी तारीफ की है। गंभीर शिक्षा के क्षेत्र और भूख से लड़ने से जुड़े सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं।
Source: Navbharat Times December 16, 2018 11:22 UTC