नैनीताल के धारी ब्लॉक के खुटियाखाल में रविवार की दोपहर तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के लिए गुस्सा है।और पढ़ेंTrending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएंग्रामीणों ने बताया कि गंगा देवी पत्नी जीवन चंद्र को तेंदुए ने हमला कर मार दिया। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में तेंदुआ लगातार दिखाई दे रहा था लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के बाद वन विभाग की टीम भी घटना स्थल को रवाना हो गई है। धारी एसडीएम अंशुल भट्ट ने बताया कि महिला को तेंदुए के मारे जाने की सूचना है। उन्होंने कहा कि वह घटना स्थल को रवाना हो गए है।विज्ञापन
Source: NDTV January 11, 2026 14:01 UTC