शहर के उद्यमी और ऑरेंज सिटी हास्पिटल के संचालक उदय भास्कर नायर के खिलाफ केलर की कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक उदय भास्कर नायर का केरल में पैसों के लेन देन को लेकर कोई मामला चल रहा था. इसके बाद केरल के कार्ट ने उनको न्यायालय में पेश होने के लिए तलब भी किया था. केरल पुलिस ने सिटी के अंबाझरी थाने को वारंट भेजा. लेकिन नायर की तबीयत बिगड़ने से उनपर कार्रवाई नहीं की जा सकी.
Source: Dainik Bhaskar February 19, 2024 18:35 UTC