NTA CMAT 2020: NTA CMAT GPAT 2020: कल एग्जाम, ये चीजें साथ लेकर न जाएं - nta cmat and gpat 2020 exam tomorrow know important points - News Summed Up

NTA CMAT 2020: NTA CMAT GPAT 2020: कल एग्जाम, ये चीजें साथ लेकर न जाएं - nta cmat and gpat 2020 exam tomorrow know important points


सांकेतिक तस्वीरदेश भर के विभिन्न केंद्रों पर 28 जनवरी, 2020 को नैशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट (सीमैट) 2020 और ग्रैजुएट फार्मेसी ऐप्टिट्यूड टेस्ट (जीपैट) 2020 का आयोजन किया जाएगा। सीमैट और जीपैट राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। सीमैट के आधार पर मैनेजमेंट प्रोग्रामों और जीपैट के आधार पर एम.फार्मा प्रोग्रामों में दाखिला होता है। परीक्षा के समय किसी तरह की परेशानी का सामना न उठाना पड़े, उसके लिए नीचे लिखी गई बातों पर ध्यान दें...अगर अब तक ऐडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो जल्द डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट भी ले लें। ऐडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय, परीक्षा केंद्र के बंद होने का समय, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय और पाली एवं परीक्षा का स्थल को चेक कर लें।ऐडमिट कार्ड पर समय लिखा हो, उसी समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। अगर गेट बंद होने के समय के बाद आप पहुंचते हैं तो आपको परीक्षा स्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। निर्देशों पर सख्ती से पालन करना होगा। परीक्षा से पहले की कई औपचारिकताओं को पूरा करना होगा, इसलिए समय पर पहुंचे।* एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ सीमैट/जीपैट का ऐडमिट कार्ड* एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ। ऑनलाइन ऐप्लिकेशन में जो अपलोड किया है, वही वाला फोटो होना चाहिए।* एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड (फोटोग्राफ के साथ)/ई-आधार/राशन कार्ड/फोटो के साथ बैंक पासबुक* अगर शारीरिक रूप से दिव्यांग होने का दावा किया है तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र* इंस्ट्रूमेंट/पेंसिल बॉक्स या ज्योमेट्री बॉक्स* हैंडबैग/पर्स* किसी तरह का पेपर* खाने की चीज और पानी* मोबाइल फोन/ईयरफोन/माइक्रोफोन/पेजर* कैलकुलेटर* डॉक्युपेन* साइड रूल्स* लॉग टेबल्स* कैमरा* टेप रिकॉर्डर* किसी भी तरह की घड़ी* किसी तरह की धातुई चीज या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स


Source: Navbharat Times January 27, 2020 11:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */