दैनिक भास्कर Mar 16, 2020, 06:21 PM ISTएजुकेशन डेस्क. नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (एनएलसी) ने 259 ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन की आखिरी तारीख 17 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। आवेदन के लिए कैंडिडेट्स एनएलसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.nlcindia.com पर अपने एप्लिकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।एलिजिबिलिटीइन पदों के लिए इंजीनियरिंग डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होल्डर और सीए/ सीएमए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।पदों का वितरण- 259पद संख्या मैकेनिकल 125 इलेक्ट्रिकल (ईईई) 65 इलेक्ट्रिकल (ईसीई) 10 सिविल 05 कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन 15 कंप्यूटर 5 माइंनिंग 5 जीओलॉजी 5 फाइनेंस 14 ह्यूमन रिसोर्स 10 कुल 259जरूरी तारीखेंनोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 14 मार्चआवेदन शुरू होने की तारीख- 18 मार्चआवेदन की आखिरी तारीख - 17 अप्रैलआयु सीमाउम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल तक होनी चाहिए। आयु सीमा में नियमानुसार छूट के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन विजिट कर सकते हैं।सिलेक्शन प्रोसेसइन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।सैलरी50,000 - 1,80,000/-एप्लिकेशन फीसजनरल/ओबीसी- 854 रूपए854 रूपए एससी/एसटी- कोई शुल्क नहींऑफिशयल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
Source: Dainik Bhaskar March 16, 2020 12:45 UTC