NIOS D.El.Ed 2019: आज घोषित हो सकता है रिजल्ट, dled.nios.ac.in पर करें चेक - News Summed Up

NIOS D.El.Ed 2019: आज घोषित हो सकता है रिजल्ट, dled.nios.ac.in पर करें चेक


NIOS D.El.Ed 2019: आज घोषित हो सकता है रिजल्ट, dled.nios.ac.in पर करें चेकनई दिल्ली, जेएनएन। नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ ओपन स्कूलिंग आज D.El.Ed के चौथे सेमिस्ट का रिजल्ट आज घोषित कर सकता है। छात्र अपना रिजल्ट नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट NIOS D.El.Ed पर चेक कर सकते हैं। इस साल चौथे सेमिस्टर की परीक्षा 15 मार्च से 16 मार्च तक आयोजत की गई थी। परीक्षा के समापन के 6-7 सप्ताह बाद NIOS परिणाम जारी कर देता है।तीसरे सेमिस्टर की परीक्षा 20 और 21 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई थी। इसका रिजल्ट 27 फरवरी 2019 को घोषित किया गया था। चौथे सेमिस्टर के छात्र इस तरह NIOS D.El.Ed 2019 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं-सबसे पहले NIOS की आधिकारिक वेबसाइट dled.nios.ac.in पर विजिट करना होगा।इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि लिखिए।View Result पर क्लिक कीजिए।आपका NIOS D.El.Ed खुल जाएगा।रिजल्ट को डाउनलोड या फिर इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।अगर कोई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हो तो वह अपनी आंसरशीट की रि चेकिंग भी करवा सकते हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Neel Rajput


Source: Dainik Jagran May 17, 2019 05:46 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */