सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि चार्जशीट में पाकिस्तान के जैश कमांडर उमर फारूक़ के फोन में मिली कॉल रिकॉर्डिंग, RDX और विस्फोटकों की फोटो सहित वॉट्सऐप चैट भी सबूत के तौर पर शामिल हैं. बता दें कि आतंकी सरगना मसूद अज़हर मुंबई हमले के अलावा भारत में कई आतंकी घटनाओं के लिए वांछित हैं. चार्जशीट में बताया गया है कि हादसे की जगह से कुछ दूर ही उसकी फर्नीचर की दुकान थी. मोहम्मद इक़बाल राठर: NIA का कहना है कि बडगाम के 25 साल के राठर ने ही आतंकियों को कश्मीर में लाने के लिए ट्रांसपोर्ट का इंतजाम किया था. बिलाल अहमद कूचे: आरोप है कि उसने ही जैश के आतंकियों के लिए महंगे मोबाइल फोन खरीदे थे, इनमें से एक सीआरपीएफ काफिले पर हमले को रिकॉर्ड करने के लिए इस्तेमाल किया गया था.
Source: NDTV August 25, 2020 06:24 UTC