NEWS RECEIVED FROM DPRO KANGRA FOCUSING DC KANGRA हेमराज बैरवा AND OTHER DISTT. KANGRA NEWS STORIES - News Summed Up

NEWS RECEIVED FROM DPRO KANGRA FOCUSING DC KANGRA हेमराज बैरवा AND OTHER DISTT. KANGRA NEWS STORIES


धर्मशाला साइकिल राइड का भव्य आयोजनमेयर नीनू शर्मा ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ, विजेताओं को उपायुक्त ने किया पुरस्कृतधर्मशाला, 28 दिसम्बर : धर्मशाला में आयोजित साइकिल राइड का शुभारंभ आज उत्साहपूर्ण एवं जोश से भरे माहौल में किया गया। इस अवसर पर धर्मशाला की मेयर नीनू शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। साइकिल राइड में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है तथा खेल संस्कृति को प्रोत्साहन मिलता है।इसके उपरांत उपायुक्त ने साइकिल राइड के विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।इस प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर वर्ग के पुरुष वर्ग में आकाश वर्मा पहलेवैभव कपूर दूसरे तथा आरव कपूर तीसरे स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में भाग्यश्री खांका पहले स्थान पर रहीं।साइकिल राइड की 20 किलोमीटर वर्ग की प्रतिस्पर्धा में पुरुष वर्ग में वेंकटेशन पहले विशाल शर्मा दूसरे और सात्विक बस्ता तीसरे स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में सुनीता पहलेआश्मिता दूसरे और मुस्कान तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा 40 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा के पुरुष वर्ग में शिवेश बिष्ट पहले अतुल कुमार दूसरे तथा आशीष बिष्ट तीसरे स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में शिवांगी पहले अनुष्का यादव दूसरे तथा मेघा जैन तीसरे स्थान पर रहीं।कार्यक्रम में पूर्व मेयर देविंद्र जग्गी, उप महापौर तजेंद्र कौर, पार्षद अनुराग, एसपी कांगड़ा अशोक रत्न, एमसी कमिश्नर इकबाल जफर, मंडलायुक्त विनोद कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा, एसडीएम मोहित रत्न,सहायक पर्यावरण अभियंता वरुण गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।=======================================


Source: NDTV December 28, 2025 12:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */