इंटरनेशनल कोर्ट (आईसीजे) भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से जुड़े मामले में बुधवार को सुनवाई करने जा रहा है. बता दें कि पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा जाधव को मौत की सजा सुनाने को भारत ने आईसीजे में चुनौती दी है. ध्यान हो कि पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने 2017 में सुनवाई के बाद जासूसी और आतंकवाद के आरोपों में भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव को मौत की सजा सुनाई थी. वहीं, दूसरी तरफ आज कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. उधर, कोलकाता हाई कोर्ट आज पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की उस याचिका पर आज सुनवाई कर सकती है, जिसमें उन्होंने गिरफ्तार न करने की बात कही थी.
Source: NDTV July 16, 2019 20:12 UTC