NDTV Exclusive: 60 वाला चावल 250 का हो गया! ईरान की महिला ने बता दिया क्यों विद्रोह कर रही जनता? - News Summed Up

NDTV Exclusive: 60 वाला चावल 250 का हो गया! ईरान की महिला ने बता दिया क्यों विद्रोह कर रही जनता?


यही जानने के लिए NDTV ने ईरान की एक महिला से बात की और उनकी परेशानी, विवशता को समझने की कोशिश की. जोहरा का कहना है कि ईरान की जनता महंगाई से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है. जोहरा का कहना है कि ईरान के शहरों में मकान का किराया ही इतना हो गया है कि पता नहीं चल रहा है कि बाकी का खर्च कैसे उठाया जाए. इसपर जोहरा ने कहा है कि मैं लोगों की ही बात कर रही हूं. यहां के लोग चाहते हैं कि कीमतें कम हों ताकि वे भी दुनिया के बाकी लोगों की तरह रह सकें.


Source: NDTV January 02, 2026 15:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */