NDTV EXCLUSIVE : बेदर्दी से पीटे गए युवक ने कहा- सारे धर्मों के कॉलेज अलग-अलग कर दो - News Summed Up

NDTV EXCLUSIVE : बेदर्दी से पीटे गए युवक ने कहा- सारे धर्मों के कॉलेज अलग-अलग कर दो


इस वीडियो के बाद एक और वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ है जिसमें युवक को हिंदू संगठन के गुंडे गालियां देते हुए पीट रहे हैं और पुलिस मूक दर्शक बनी देख रही है. पुलिस खुद भी युवक को गालियां दे रही है.मारपीट के शिकार हुए युवक से NDTV ने एक्सक्लूसिव बात की. युवक ने बताया कि 'मेरी दोस्त रविवार को मुझसे नोट और लैपटाप लेने मेरे घर आई थी. 'पीड़ित युवक ने कहा कि 'मुझे बहुत डर लग रहा है. मेरी लड़की से उस दिन से कोई बात नहीं हुई है.'


Source: NDTV September 27, 2018 14:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */