NDTV से बोले नए सेना प्रमुख- आतंक के खिलाफ खास रणनीति, सरहद पार आतंकियों के कैंपों पर है नजर - News Summed Up

NDTV से बोले नए सेना प्रमुख- आतंक के खिलाफ खास रणनीति, सरहद पार आतंकियों के कैंपों पर है नजर


खास बातें कहा- सरहद के उस पार जो हो रहा है, उस पर नज़र, उसी के मुताबिक नीति सेना प्रमुख ने कहा- चीन सीमा पर शांति का वातावरण, कोई परेशानी नहीं कहा- सेना हमेशा आ-पॉलटिकल रही है, हमेशा ऐसी ही रहेगीदेश के नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे का कहना है कि आतंकी खतरे से निपटने के लिए एक खास रणनीति के तहत सेना काम करती है. NDTV से खास बातचीत में सेना प्रमुख ने कहा कि जैसी ज़रूरत होगी उसी के मुताबिक प्लान बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें मालूम है कि सरहद के उस पार आतंकवादियों के कैंप हैं. उन्होंने कहा कि सरहद के उस पार जो हो रहा है उस पर नज़र है. केवल उनकी तरफ विकास नहीं हो रहा है.


Source: NDTV January 01, 2020 14:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */