ShareENBA अवॉर्ड 2018 में NDTV इंडिया को न्यूज चैनल ऑफ द ईयर के सम्मान से सम्मानित किया गया है. इस मौके पर NDTV इंडिया के रवीश कुमार ने इस अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें ऐसे माहौल में उन्माद की भाषा के इस्तेमाल से बचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम जब भी स्क्रीन पर हों तो न तो खुद भावनाओं में बहें और न ही किसी को उकसाएं.
Source: NDTV February 16, 2019 17:48 UTC