NDTV इंडिया बना बेस्ट न्यूज चैनल ऑफ द ईयर, रवीश कुमार ने कहा- हमारी पत्रकारिता भीड़ से अलग - News Summed Up

NDTV इंडिया बना बेस्ट न्यूज चैनल ऑफ द ईयर, रवीश कुमार ने कहा- हमारी पत्रकारिता भीड़ से अलग


NDTV इंडिया की तरफ से यह पुरस्कार लेने के लिए रवीश कुमार के साथ-साथ NDTV इंडिया की पूरी टीम मौजूद थी. इस पेशे का उसूल यही है कि हम काम करते हुए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि न तो खुद भावनाओं में बहेंगे और न ही किसी को उकसाएंगे. मैंनें पहले भी कहा कि आज टीवी का पर्दा जो है वह बहुत तरीकों की चुनौतियों से गुजर रहा है. इसलिए हम कहते हैं कि अगर आपके जज्बातों में ईमानदारी है तो अर्धसैनिक बल के पेंशन की लड़ाई लड़ लीजिए. उन्होंने आगे कहा कि रवीश का टाइम कभी खत्म नहीं हो सकता है.


Source: NDTV February 16, 2019 18:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */