NBSE Result 2021सीबीएसई समेत कई देश के कई अन्य राज्यों ने जहां महामारी के चलते कक्षा 10 और 12 की परीक्षा रद्द कर दी थीं।वहीं नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने अप्रैल-मई में एनबीएसई HSLC और HSSLC परीक्षा 2021 आयोजित की थी और अब आज परिणाम घोषित कर रहा है।Nagaland Board, NBSE Result 2021: नागालैंड 10वीं और 12वीं रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है। नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( Nagaland Board of School Education, NBSE) ने आज, 20 जुलाई, 2021 को सेकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट यानि (HSLC) 10वीं और हायर सकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट यानि (HSSLC) 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे कर दिए हैं। बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे आधिकारिक वेबसाइट https://nbsenl.edu.in/ पर जारी किया गया है। एनबीएसई बोर्ड परिणाम 2021 आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ jagranjosh.com के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशित किया गया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्र एनबीएसई बोर्ड परिणाम 2021 को nbsenl.edu.in और results.jagranjosh.com पर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। स्टूडेंट्स चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं।एनबीएसई 10वींं रिजल्ट चेक करने के लिए जागरण जोश के इस डायरेक्ट लिंक पर करें चेकएनबीएसई 12वींं रिजल्ट चेक करने के लिए जागरण जोश के इस डायरेक्ट लिंक पर करें चेकNagaland Board, NBSE Result 2021: 10वीं और 12वीं के नतीजे ऐसे करें चेक10वीं या 12वीं का परिणाम देखने के लिए सबसे पहले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com या nbsenl.edu.in पर जाएं। इसके बाद एनबीएसई एचएसएलसी और एचएसएसएलसी परिणाम 2021 के लिए लिंक खोजें। इसके बाद आपको इनपुट फ़ील्ड के साथ एक नए पेज पर भेजा जाएगा। अब वेबसाइट पर पूछे गए अपना परीक्षा रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें। इसके बाद अपने हॉल टिकट के सभी विवरण सत्यापित करें और उन्हें एंटर करें। इसके बाद आपका एनबीएसई बोर्ड परिणाम 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब भविष्य के संदर्भ के लिए नागालैंड एचएसएलसी / एचएसएसएलसी परिणाम 2021 स्कोरकार्ड डाउनलोड करके रख लें।मीडिया रिपोर्ट में एक अनुमान के अनुसार, लगभग 40,000 छात्र एचएसएलसी और एचएसएसएलसी एनबीएसई बोर्ड परिणाम 2021 घोषणा की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि सीबीएसई समेत कई देश के कई अन्य राज्यों ने जहां, जिसे महामारी के चलते कक्षा 10 और 12 की परीक्षा रद्द कर दी थीं। वहीं नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने अप्रैल-मई में एनबीएसई HSLC और HSSLC परीक्षा 2021 आयोजित की थी और अब आज परिणाम घोषित कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज रिजल्ट की ऑनलाइन घोषणा के बाद, बोर्ड 28 जुलाई 2021 से सभी पंजीकृत संस्थानों को अनंतिम परिणाम गजट उपलब्ध कराएगा। वहीं केंद्र अधीक्षकों को परिणाम एकत्र करना होगा और अपने केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्कूलों को वितरित करना होगा।
Source: Dainik Jagran July 20, 2021 05:04 UTC