Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक के दक्षिणी तटबंध पर खतरा, कांटी में तेजी से रिसाव, दहशत में आसपास के लोग - News Summed Up

Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक के दक्षिणी तटबंध पर खतरा, कांटी में तेजी से रिसाव, दहशत में आसपास के लोग


संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर : कांटी के कोठिया माई स्थान के पास बूढ़ी गंडक के दक्षिणी तटबंध पर पानी का दबाव काफी बढ़ गया है। इससे किनारे पर तेज कटाव के साथ पानी का रिसाव शुरू हो गया है। आसपास के इलाकों में दशहत का माहौल है। लोगों में सुरक्षित स्थान पर जाने को लेकर अफरातफरी मच गई। बांध में रिसाव और तेज कटाव की जानकारी होने पर देर शाम बाढ़ नियंत्रण और जल संसाधन विभाग के कार्यपालक इंजीनियर बबन पाण्डेय दलबल के साथ पहुंचे।दहशतजदा ग्रामीण भी बांध पर उतर गए। उसके बाद कार्यपालक अभियंता ने जिलाधिकारी से संपर्क कर सारी स्थिति की जानकारी दी। फिर पुलिस के जवान पहुंचे। बांध से बचाव में जुटे लोग अपने काम में लगे रहे। देर रात तक बचाव काम चलता रहा। बांध को बचाने में लोग जी जान से जुटे रहे। अगर बांध टूट जाता है तो फोरलेन तबाह हो जाएगा। बूढ़ी गंडक नदी में आई बाढ़ के कारण मुजफ्फरपुर के प्रखंड इन दिनों जलमग्न हैं।वहीं, नदी के बढ़े जलस्तर की वजह से मुख्य बांध पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। कांटी के कोठिया माई के पास बने मुख्य सुरक्षा बांध से पानी का रिसाव तेजी से शुरू हो गया है। इससे ग्रामीणों में अब दहशत का माहौल है। बांध से पानी के रिसाव होने की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है। इसके बाद हरकत में आते हुए जल संसाधन विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की तैयारी शुरू कर दी गई। फ्लड फाइटिंग टीम भी लगातार डटी हुई है। जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन के कई प्रशासनिक अधिकारी खुद बांध की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।


Source: Navbharat Times July 11, 2021 19:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...