पूसा डबल जीरो सरसों 31 की औसत उपज लगभग 23.3 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जबकि अधिकतम उपज 27.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो सकती है. पूसा डबल जीरो सरसों 31 (Pusa Double Zero Mustard 31) की विशेषताएंपूसा डबल जीरो सरसों 31 की सबसे खास बात यह है कि यह देश की पहली कैनोला गुणवत्ता वाली भारतीय सरसों की किस्म है. इस किस्म के पौधे की औसत ऊंचाई 198 सेमी होती है, जिसमें मुख्य शाखा की लंबाई 56 सेमी तक होती है. पूसा डबल जीरो सरसों 31 (Pusa Double Zero Mustard 31) की उपज और परिपक्वतापूसा डबल जीरो सरसों 31 की औसत उपज लगभग 23.3 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जबकि अधिकतम उपज 27.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो सकती है. बुवाई का समय: समय पर बुवाई के लिए 15-20 अक्टूबर और देर से बुवाई के लिए 1-20 नवंबर का समय उपयुक्त होता है.
Source: Dainik Jagran October 07, 2024 12:47 UTC