Mumbai rain live: बारिश से मुंबई जाम: सड़क, ट्रेन, लोकल, फ्लाइट... जानिए कहां क्या हाल - mumbai rain updates delayed and cancelled trains flight diversion and waterlogging - News Summed Up

Mumbai rain live: बारिश से मुंबई जाम: सड़क, ट्रेन, लोकल, फ्लाइट... जानिए कहां क्या हाल - mumbai rain updates delayed and cancelled trains flight diversion and waterlogging


मलाड में दीवार गिरने से घायल हुए लोगों का हालचाल लेने के लिए सीएम फणडवीस शताब्दी अस्पताल पहुंचे।कुर्ला (बाएं) और किंग्स सर्कल (दाएं) में जलभरावमहाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को सपनों का शहर कहते हैं। भले ही बारिश के कारण रफ्तार थोड़ी धीमी हुई हो, लेकिन मुंबई ने इस बार भी तमाम मुश्किलों के बावजूद अपनी जिंदादिल पहचान को नहीं छोड़ा। बारिश की तमाम परेशानियों के बीच मुंबई से आई कुछ तस्वीरें ये बात जरूर साबित करती हैं, कि ये शहर कभी नहीं रुकता। देखें आगे की स्लाइड्स...बारिश के बीच मुंबई के तमाम इलाकों में बच्चों ने सड़क पर भरे पानी में मौज-मस्ती की।बारिश से लबालब भरी मुंबई की सड़कों पर ट्रैफिक नदारद रहा, लेकिन तमाम बच्चे इसी पानी में खेलते-कूदते नजर आए।इन सब के अलावा स्कूलों में छुट्टियों की खुशी बच्चों के चेहरे पर साफ नजर आई, वहीं बच्चे भी बारिश में बंद स्कूल से वापस लौटते टाइम सड़कों पर मस्ती करते दिखे।इस दौरान स्कूली बच्चे अपनी यूनिफॉर्म के साथ रेनकोट पहने बारिश में मस्ती करते नजर आए।बारिश के बीच आम लोग अपनी गाड़ियों के साथ ट्रैफिक जाम में फंसे दिखे, वहीं साइकल पर सवार कुछ बच्चों ने खाली सड़कों पर रफ्तार भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।बच्चों के साथ-साथ मुंबई की बारिश और हाई टाइड के मजे लेने तमाम लोग मरीन ड्राइव पर घूमते नजर आए।लगातार बारिश से मुंबई हुआ बेहाल, सड़कों पर भरा पानीXपिछले पांच दिन से हो रही लगातार बारिश ने मुंबई को बांधकर रख दिया है। मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनों का संचालन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं, विजिबिलिटी कम होने से हवाई सेवा भी प्रभावित है और मुंबई के एयर ट्रैफिक को आसपास के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट करना पड़ा है। बारिश के कारण आज स्कूल और दफ्तर बंद हैं। महाराष्ट्र सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया। इस बीच मुंबईवालों के लिए बुरी खबर यह है कि मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों में कुछ जगहों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। आइए आपको बताते हैं मुंबई में कहां क्या है हाल...भारी बारिश के कारण ट्रेनें रद्द होने से ठाणे रेलवे स्टेशन पर कई लोग फंसे रहे। ऐसे में इन लोगों के लिए रेलवे प्रटेक्शन फोर्स ने चाय-नाश्ते का इंतजाम किया। रास्ते में फंसीं 8 ट्रेनों के यात्रियों को भी पानी उपलब्ध कराया गया। बारिश को देखते हुए फिलहाल सेंट्रल रेलवे की ट्रेनें हार्बर लाइन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बांद्रा, वाशी से पनवेल, ट्रांस-हार्बर लाइन पर ठाणे-वाशी पनवेल के बीच, चौथे कॉरिडोर से खारकोपर और मेन लाइन पर ठाणे से कसारा, करजत और खोपोली के बीच चलेंगी।सेंट्रल लाइन पर सीएसटी से ठाणे के बीच, वेस्टर्न लाइन पर बोरिवली से वसई के बीच और हार्बर लाइन पर सीएसटी से वाशी रोड के बीच ट्रेनें बंद। पालघर, नालासोपारा, शीव और दूसरे स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक पानी से लबालब भर गए। वेस्टर्न रेलवे में भारी बारिश से नालासोपार, विरारा और पालघर में जलभराव के कारण ट्रेन नंबर 12904, 22904, 22928,12962, 12902, 19208, 19218, 22944,12928, 12264, 19424, 12450,19020, 59442, 12298 और 12268 को रोक दिया गया है। चर्चगेट से वसई रोड के बीच ट्रेनें सुचारू रूप से चल रही हैं।मुंबई एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया है कि बारिश के कारण 54 फ्लाइट्स को मुंबई के आसपास के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट कर दिया गया है। मंगलवार सुबह कोयंबटूर से मुंबई के बीच इंडिगो की फ्लाइट 6E 5321 को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया।हिंदमाता, नेताजी पालकर चौक, अंधेरी, एसवी रोड अंधेरी सबवे और साकीनाका में भरे पानी को बीएमसी ने पंप से निकाला। वहीं, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित है। बारिश के बीच यहां गाड़ियां जाम में फंसी हैं। कुर्ला के क्रांतिनगर इलाके में मीठी नदी का जलस्तर बढ़ने से किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए करीब 1000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। किंग्स सर्कल और कुर्ला में भारी जलभराव है।मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है और इसे देखते हुए सरकार ने मुंबई सिटी, मुंबई उपनगर और ठाणे में 2 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-ऑफिस बंद रखने का फैसला किया है। साथ ही सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में भी पब्लिक हॉलिडे कर दिया गया है। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ आशीष कुमार चौहान ने बताया है कि बीएसई आज खुला रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर महाराष्ट्र के तट के ऊपर बादल दिखाई दे रहे हैं। इनका असर दक्षिण गुजरात और आसपास के इलाकों में होने की संभावना है। मुबंई में कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है। मुंबई सिटी में 200 मिमी और उपनगरों में और भी ज्यादा भारी बारिश पिछले 24 घंटे में देखने को मिली है।


Source: Navbharat Times July 02, 2019 03:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...