Mumbai Samachar: heading - heading - News Summed Up

Mumbai Samachar: heading - heading


कूटनीति पर छिड़ी राजनीति में जंगचीन से हांन्गकांन्ग पर क्यों नहीं पूछती सरकार: कांग्रेसकश्मीर पर ब्रिटेन के सांसद से चर्चा क्यों की: भाजपापीटीआई, नई दिल्ली : कश्मीर पर विदेश नीति को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने गुरुवार को एक-दूसरे को निशाने पर लिया। जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटाने के विरोधी ब्रिटिश सांसद जेरेमी कॉर्बिन से ओवरसीज कांग्रेस के प्रतिनिधियों की मुलाकात को भाजपा ने शर्मनाक बताया। मुलाकात की फोटो खुद लेबर पार्टी से सांसद कॉर्बिन ने ट्वीट की थी। कॉर्बिन ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से कश्मीर में मानवाधिकार पर बात हुई। वहां हिंसा खत्म करने की कोशिश होनी चाहिए। भाजपा ने इस मुलाकात पर कहा कि कांग्रेस को देश की जनता को बताना होगा कि उसके नेता विदेश जाकर विदेशी नेताओं से भारत पर क्या बात करते हैं। ओवरसीज कांग्रेस ने सफाई दी कि इस मुलाकात में हमने कश्मीर पर लेबर पार्टी के उस प्रस्ताव की निंदा की है, जिसमें उन्होंने कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक भेजने को कहा था।इससे पहले कांग्रेस ने केंद्र को घेरते हुए कहा था कि अगर चीन की नजर कश्मीर पर है तो प्रधानमंत्री मोदी यह क्यों नहीं कहते कि हमारी नजर हांन्गकांन्ग पर है।केप्शनचीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के आज स्वागत के लिए तमिलनाडु का मामल्लापुरम तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनौपचारिक मुलाकात से पहले चीन के राजदूत ने कहा कि भारत और चीन एक-दूसरे के लिए खतरा नहीं हैं।


Source: Navbharat Times October 11, 2019 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */