Mumbai Samachar: लीड स्टोरी - lead story - News Summed Up

Mumbai Samachar: लीड स्टोरी - lead story


श्रीलंका में ईस्टर पर सबसे बड़ा आतंकी हमला8 सीरियल ब्लास्ट से आत्मघातियों ने दहलाए कोलंबो समेत तीन शहर200 से ज्यादा मौतें, घायल भी 500 के पार, चर्च-होटल बने निशाना7 संदिग्ध गिरफ्तार, देशभर में कर्फ्यू, आज-कल स्कूल-कॉलेज बंदपीटीआई, कोलंबो : ईसाइयों के पवित्र त्योहार ईस्टर पर श्रीलंका में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ। राजधानी कोलंबो समेत इस द्वीप देश के तीन शहरों में रविवार की सुबह लगभग एक ही समय चर्च और होटलों को निशाना बनाकर 6 सीरियल धमाके हुए। कुछ घंटों बाद लंकाई राजधानी को दो और धमाकों ने दहला दिया। इन 8 धमाकों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए और 500 के करीब घायल हुए हैं।जांच एजेंसियों का कहना है कि चर्च में विशेष प्रार्थनासभा और फेस्टिव सीजन में विदेशियों से गुलजार होटलों को निशाना बनाने वाले इन सीरियल धमाकों में कम से कम तीन जगह आत्मघाती हमलावर शामिल थे। इनमें से नेगोंबो के चर्च का हमला भी है। लेकिन अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लंकाई सरकार ने कहा है कि हमलावरों की पहचान हो गई है और दोषियों को जल्द धर-दबोचा जाएगा। हमलों के शक में 7 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है।सीरियल धमाकों की सूचना मिलते ही श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर हालात का जायजा लिया। राहत अभियान और हमलावरों की धरपकड़ के लिए कोलंबो समेत कई इलाकों में सेना तैनात की गई है। सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसल कर दी गई हैं। देशभर में तुरंत प्रभाव से बेमियादी कर्फ्यू लगा दिया गया है। अफवाहों को रोकने के लिए सोशल मीडिया और मेसेजिंग सर्विसेज बैन कर दी गई हैं। सोमवार और मंगलवार को स्कूलों को बंद रखने का ऐलान हुआ है। विश्वविद्यालयों को अगले आदेश तक बंद रखा गया है।केरल की महिला समेत 35 विदेशी मरेमरने वालों में केरल की महिला समेत 35 विदेशी हैं। ब्रिटिश, अमेरिकी और चीनी नागरिक भी मृतकों में बताए जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया ने घायलों में भी कुछ भारतीयों के होने की बात कही है।विदेश मंत्रालय ने जारी की हेल्पलाइनविदेश मंत्रालय ने अपनों की खोज-खबर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये हैं - +94777903082, +94112422788, +94112422789, +94777902082, +94772234176, बता दें, हर साल दुनियाभर से लाखों टूरिस्ट लंका जाते हैं।भारतीय उच्चायोग भी था निशानाश्रीलंकाई पुलिस चीफ ने कहा कि 10 दिन पहले चर्चों पर आत्मघाती हमलों की खुफिया जानकारी दी थी। भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाने का इनपुट भी था। नैशनल तौहीत जमात (NTJ) नाम के मुस्लिम संगठन पर उंगली उठी थी।


Source: Navbharat Times April 22, 2019 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */