Mumbai Samachar: बारिश का असर, महंगा टमाटर - rain effects, expensive tomatoes - News Summed Up

Mumbai Samachar: बारिश का असर, महंगा टमाटर - rain effects, expensive tomatoes


आनंदकुमार पाण्डेय, नवी मुंबईइस साल देर तक जारी मॉनसून से महाराष्ट्र समेत पूरे देश में टमाटर सहित अन्य सभी सब्जियों की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है। इसका असर यह हुआ है कि थोक व खुले बाजारों में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। टमाटर के साथ अन्य प्रमुख सब्जियां भी इस समय महंगी बिक रही हैं।वाशी के एपीएमसी स्थित थोक सब्जी मंडी के व्यापारी ज्ञानेश्वर ढेंबरे ने बताया कि पिछले करीब 4 दिन से मंडी में टमाटर की आवक में करीब 40 फीसद आई है। अन्य राज्यों से टमाटर की आवक तो लगभग न के बराबर रह गई है, जबकि महाराष्ट्र के कई जिलों से टमाटर की नियमित आवक भी कम हो चुकी है। ढेंबरे ने इसकी वजह बारिश से महाराष्ट्र में टमाटर को हुआ नुकसान बताई। इस समय सातारा और पुणे जिले के बारामती से टमाटर आ रहे हैं। नासिक, अहमदनगर और धुलिया जैसे जिलों से टमाटर की आवक न के बराबर है।\Bखराब हुई फसल\Bढेंबरे ने बताया कि थोक बाजार में टमाटर पूरा लाल न होकर हरा और लगभग कच्चा आ रहा है। लाल होने से पहले खेतों से हरे टमाटर को तोड़ने से उसके सड़ने का खतरा बढ़ जाता है। जो कच्चे टमाटर बच भी जाते हैं, वे दागी और बदरंग हो जाते हैं। ऐसे में बाजारों में सामान्य टमाटर सहित लाल टमाटर की मात्रा बहुत कम है।\Bएक महीने का और इंतजार\Bढेंबरे ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए बेहतरीन गुणवत्ता वाले टमाटर संभवतः नवंबर के पहले सप्ताह से ही आ सकेंगे। तब तक मौजूदा गुणवत्ता वाले टमाटर से ही काम चलाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस समय खेतों में जो फसल है, वह अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से तैयार होगी।\Bअन्य सब्जियां भी महंगी\Bटमाटर के अलावा हरी मटर, भोपला, दूधी भोपला, सूरन, गवार, बीट, पालकी, मेथी और हरी धनिया आदि भी महंगी हो गई हैं। इन सब्जियों की आवक में भी 30 से 35 फीसद तक की कमी आई है। टमाटर की ही तरह इन सब्जियों को भी खासा नुकसान पहुंचा है।\Bसब्जियों के मौजूदा दाम \B\Bसब्जियां थोक दाम खुदरा दाम \Bटमाटर 35-50 80-100हरी मटर 150-170 190-220पत्ता गोभी 12-13 25-40फूल गोभी 14-15 30-45भिंडी 30-35 45-60भोपला 40-60 60-80दूधी भोपला 80-100 100-120सूरन 100-120 125-150बैंगन 12-14 20-35गवार 35-40 50-70बीट 80-100 115-130आलू 12-14 20-40प्याज 35-40 50-90लहसुन 180-200 225-250-----------\Bहरी सब्जियां रुपये प्रति गड्डी (छोटी)\B\Bसब्जियां थोक दाम खुदरा दाम\Bपालकी (हडपसर, पुणे) 08-10 40-60मेथी 10-15 30-40हरी धनिया (लातूर) 08-10 20-30हरी धनिया (मंचर, पुणे) 10-15 30-35(दाम प्रति किलो में। उपनगरों के दामों में फर्क हो सकता है।)


Source: Navbharat Times October 11, 2019 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */