Mumbai Samachar: पेज 5 की संक्षेप - page 5 summary - News Summed Up

Mumbai Samachar: पेज 5 की संक्षेप - page 5 summary


\Bपूर्व नगरसेवक की हो सकती है गिरफ्तारी\Bनिसं, ठाणे: श्रीव्रजेश्वरी योगिनी देवी मंदिर के करीब सवा तीन करोड़ रुपये के गबन के मामले में मुंबई उच्च न्यायालय ने ठाणे मनपा के पूर्व नगरसेवक और एनसीपी के पूर्व शहर अध्यक्ष मनोज प्रधान को ठाणे पुलिस के सामने हाजिर होने का आदेश दिया है। ऐसे में प्रधान को गिरफ्तार किया जा सकता है। ठाणे सत्र न्यायालय ने प्रधान को गिरफ्तारी पूर्व जमानत दी थी। लेकिन, उच्च न्यायालय ने जमानत को रद्द करते हुए सोमवार को पुलिस के सामने हाजिर होने को कहा है। नवंबर 2018 में गबन का मामला सामने आया था। संस्थान के चेयरमैन कल्पेश पाटील तथा संरक्षक अविनाश राउत की शिकायत पर ठाणे ग्रामीण पुलिस के गणेशपुरी पुलिस स्टेशन में प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।-------------\B52 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार\Bनिसं, कल्याण: आश्रम में काम करने वाली 52 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, महिला घर की तरफ जा रही थी कि आरोपी उसे सुनसान इलाके में खींचकर ले गया और बलात्कार किया। टिटवाला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का पति उसे छोड़कर जर्मनी चला गया है, तब से महिला अकेली रहती है। वह आश्रम में काम करके गुजर-बसर कर रही है।--------------\Bव्यापारी से हफ्ता मांगने वाले गिरफ्तार\Bनिसं, कल्याण: एक व्यापारी से तीन लाख हफ्ता मांगने के मामले में मानपाडा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टाटा नाका के पास स्टील का व्यवसाय करने वाले व्यापारी उमेश मिश्रा को 1 महीने से राहुल पाटील और उसके साथी फोन करके तीन लाख रुपये मांग रहे थे। पैसे न देने पर बार-बार ऑफिस में अपने साथियों को भेजता था और हफ्ता न देने पर जान से मारने की धमकी देता था। मिश्रा ने मानपाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने राहुल और उसके साथी महेश पाटील, आकाश, ओमी सोनी, विशाल सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।-------------\Bफर्जी पुलिसकर्मियों ने मांगे 5 लाख रुपये\Bनिसं, कल्याण: एक दंपती को आयकर विभाग से बचाने की बात कहकर पैसे मांगने वाले फर्जी पुलिसकर्मी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, खडकपाडा गंधार नगर शिव सोमनाथ सोसायटी में रहने वाले सुरेश चौहान और उसकी पत्नी को फोन कर आरोपी दीपक ने कहा कि वह पुलिस में है और आयकर विभाग ने उनकी शिकायत की है। अगर इस झंझट से निकलना है, तो 5 लाख रुपये देने पड़ेंगे। सुरेश ने इसकी जानकारी खडकपाडा पुलिस को दे दी। फिलहाल, आरोपी फरार है।


Source: Navbharat Times September 30, 2019 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...