अग्रवाल के मार्गदर्शन में होगा। पुरोहित के अनुसार, कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में फैल रही बीमारियों से सभी को अवगत कराना है, ताकि ईश्वर के प्रति आस्था बढ़े। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जॉय मुकेश गुप्ता, हेमलता, विकास, विशाल और कॉम्पलेक्स के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।photo: shivling-------------संकाय विकास कार्यक्रम संपन्नमुंबई: पं. गोपाल कृष्ण ठाकुर, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. सुनीता मगरे, वर्धा विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर चंद्रकांत रागित और प्रोफेसर मनोज कुमार मौजूद रहे।pandit madan malviy-----------'धार्मिक राष्ट्रवाद से लोकतंत्र को खतरा'भाईंदर: वरिष्ठ विचारक डॉ. राम पुनियानी ने कहा कि कमजोर व्यक्ति धर्म और बलवान व्यक्ति समान नागरिकता के तत्व के आधार पर राष्ट्र का निर्माण करता है। धर्म के नाम पर राष्ट्रवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है। उपरोक्त बातें वह बाबासाहेब आंबेडकर टीचर असोसिएशन (बाटा) के कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने धर्म, जाति के नाम पर हो रहे भेदभाव और इसके लोकतंत्र पर खतरे का भी जिक्र किया। कार्यक्रम में रूपारेल कॉलेज की मराठी विभाग की प्रमुख प्रो. उज्जवला आह्वाड ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुंबई विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ.
Source: Navbharat Times February 19, 2020 03:00 UTC