Mumbai Samachar: ऐश्वर्या पर मीम शेयर करने पर विवाद, ऐक्टर विवेक ओबेरॉय बोले- कुछ भी गलत नहीं किया - vivek oberoi said over tweet on exit polls, i don't think i have done anything wrong - News Summed Up

Mumbai Samachar: ऐश्वर्या पर मीम शेयर करने पर विवाद, ऐक्टर विवेक ओबेरॉय बोले- कुछ भी गलत नहीं किया - vivek oberoi said over tweet on exit polls, i don't think i have done anything wrong


Vivek Oberoi speaks on Sonam Kapoor's reaction to his tweet (on exit polls), "...Aap apni filmon mein thoda kam ove… https://t.co/NAOyOEFSLk — ANI (@ANI) 1558366963000एग्जिट पोल्स को लेकर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पर मीम शेयर कर घिरे ऐक्टर विवेक ओबेरॉय ने माफी नहीं मांगी है। सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना और राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद विवेक ओबेरॉय ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। समाचार एजेंसी ANI से बॉलिवुड ऐक्टर ने कहा, 'लोग कह रहे हैं कि माफी मांगिए, मुझे माफी मांगने में कोई समस्या नहीं है लेकिन मुझे बताइए कि मैंने क्या गलती की है?' आपको बता दें कि NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि विवेक ओबेरॉय को सोशल मीडिया पर और संबंधित लोगों से व्यक्तिगत तौर पर मांफी मांगनी चाहिए।सोमवार दिन में विवेक ओबेरॉय ने तीन तस्वीरों वाला एक मीम अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। मीम तीन हिस्सों- ऑपिनियन पोल, एग्जिट पोल और रिजल्ट (नतीजे) में बंटा है। ऑपिनियन पोल में ऐश्वर्या सलमान के साथ नजर आ रही हैं, एग्जिट पोल में विवेक ओबेरॉय के साथ और नतीजों में वह अभिषेक बच्चन और आराध्या के साथ नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या और उनकी बेटी को मीम में इस तरह से प्रदर्शित करने को लेकर ओबेरॉय न सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए बल्कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए महिला और बच्ची का अपमान मानते हुए नोटिस भेज दिया।मामला बढ़ने पर विवेक ओबेरॉय ने कहा, 'अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मैं माफी मांग लूंगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई गलती की है। इसमें गलत ही क्या है? किसी ने एक मीम ट्वीट किया और मैं उस पर हंस पड़ा।' ANI से बॉलिवुड अभिनेता ने आगे कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि लोग इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं। किसी ने मुझे एक मीम भेजा था। मैं हंसा और उस व्यक्ति की रचनात्मकता की तारीफ की। अगर कोई आप पर हंसता है तो आपको इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।'बॉलिवुड की कुछ हस्तियों ने भी विवेक ओबेरॉय के इस ट्वीट पर आपत्ति जताई है। ओबेरॉय ने कहा, 'जो मीम में हैं, उन्हें कोई समस्या नहीं है पर दूसरों को है।' उन्होंने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि काम करने जाते हैं नहीं, बेवजह के मुद्दों के ऊपर नेतागीरी शुरू कर देते हैं।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, 'दीदी (ममता बनर्जी) ने एक मीम के लिए किसी को जेल में डाल दिया। लोग कह रहे हैं कि मुझे भी जेल में डाल दो। अब वे मेरी फिल्म को रोक नहीं सकते तो यह कोशिश कर रहे हैं।' आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित बायॉपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में ऐक्टर विवेक ओबेरॉय ने मोदी की भूमिका निभाई है। हालांकि यह फिल्म रिलीज को लेकर विवाद में घिर गई थी। पहले इस फिल्म को 11 अप्रैल को रिलीज किया जाना था पर विरोध बढ़ने पर एक रात पहले इसे रोक दिया गया था। चुनाव आयोग ने यह कदम लोकसभा चुनाव शुरू होने के मद्देनजर सभी को बराबर मौका दिए जाने के तहत उठाया था। अब फिल्म 24 मई को रिलीज होगी।उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की तरफ से नोटिस भेजे जाने पर ऐक्टर ने कहा, 'मैं नोटिस की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मैं उनसे मिलना चाहूंगा और उन्हें समझाना भी चाहूंगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ भी गलत किया है।'अभिनेत्री सोनम कपूर की प्रतिक्रिया पर विवेक ओबेरॉय ने कहा, 'मैंने पढ़ा... मुझे लगता है कि कभी-कभी कुछ लोग कूल बनने के लिए ट्विटर पर ये सारी चीजें लिख देते हैं। मैं पूछना चाहता हूं सोनम से कि उन्होंने महिला सशक्तीकरण को लेकर कितना काम किया है?' उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में करीब 2200 बच्चों को बाल वेश्यावृत्ति, जबरन काम आदि से बचाकर फ्री शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य आदि देकर हमने सशक्त किया है। इनमें से कई बच्चियां स्कॉलरशिप पर अमेरिका, यूके, कनाडा में पढ़ रही हैं।सोनम पर निशाना साधते हुए विवेक ने कहा कि मुझे लगता हैं कि मैं 10 साल से महिला सशक्तीकरण पर काम कर रहा हूं जब सोनम कपूर अपने मेकओवर पर काम कर रही थीं। उन्होंने कहा, 'सोनम बहुत अच्छी हैं, उनके पिता अनिल कपूर के लिए मेरे दिल में काफी सम्मान है लेकिन मैं सोनम को सलाह देना चाहता हूं कि आप अपनी फिल्मों में कम ओवरऐक्ट करें और सोशल मीडिया पर कम ओवर रिएक्ट करें।'


Source: Navbharat Times May 20, 2019 16:01 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */