महापरीक्षा पोर्टल पर रोकविसं, मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास सरकार ने महापोर्टल को बंद करने का फैसला लिया है। इसे पिछली फडणवीस सरकार ने सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए बनाया था। वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने सांसद रहते हुए इस संबंध में शिकायत की थी। इसके अलावा सांसद सुप्रिया सुले, युवक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यजीत तांबे ने महापोर्टल परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत की थी। भाजपा सरकार के वक्त महापोर्टल के जरिए ली गई तलाठी परीक्षा को लेकर खासा विवाद हुआ था। सरकारी पदों पर भर्ती के लिए महापोर्टल के जरिए परीक्षाएं ली जाती थीं, लेकिन भर्ती प्रकिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की शिकायतें मिल रही थीं। इस शिकायतों को लेकर पोर्टल में आवश्यक सुधार करने का प्रयास वर्तमान सरकार की तरफ से किया गया, लेकिन एक साथ परीक्षा लेने के लिए महाराष्ट्र सूचना प्रौद्योगिकी महामंडल के पास पर्याप्त मेनपॉवर और व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने से आखिरकार महापोर्टल के बजाय सर्विस प्रोवाइडर के रूप में नियुक्त कंपनियों से परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया।
Source: Navbharat Times February 21, 2020 03:00 UTC