Mumbai News: 57 वर्षों से पवार परिवार को ही चुनते रहे हैं बारामती के लोग - News Summed Up

Mumbai News: 57 वर्षों से पवार परिवार को ही चुनते रहे हैं बारामती के लोग


Mumbai News पिछले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जिस एक सीट पर पूरे देश की निगाह थी, वह सीट पश्चिम महाराष्ट्र की बारामती विधानसभा सीट थी। दुर्भाग्यवश इस सीट पर फिर से उपचुनाव की नौबत आ गई है। उप मुख्यमंत्री अजित पवार इसी सीट से विधायक थे। उनके असमय निधन से यह सीट रिक्त हो गई है। नियमों के अनुसार चुनाव आयोग को 6 माह के भीतर इस सीट पर उप चुनाव कराने होंगे। पिछले 57 वर्षो से इस सीट पर है पवार परिवार का कब्जा रहा है। अजित दादा के असामयिक निधन के बाद अब उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार इस सीट का प्रतिनिधित्व कर सकता है।1967 में पहली बार शरद पवार इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। पवार 1990 तक यहां से विधायक रहे। 1991 में शरद पवार लोकसभा के लिए चुने गए जिसकी वजह से बारामती सीट पर उप चुनाव की नौबत आई शरद पवार ने अपनी पारंपरिक सीट से भतीजे अजित पवार को उतरा। अजित पहली बार विधायक चुने गए। वे तब से लगातार सात बार बारामती से विधायक चुन जाते रहे हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव अजित ने यहां से 1 लाख 65 हजार वोट से जीता था।2024 के विधानसभा चुनाव में बारामती सीट से मुकाबला दो पवार के बीच था। अजित के सामने उनके भतीजे योगेंद्र पवार मैदान में उतरे थे। पर चाचा अजित 1 लाख 899 वोट से चुनाव जीत गए थे। अजित पवार बारामती से सात बार विधायक रहे थे। बारामती शहर में बनाए गए नहर और उसके किनारे बन रहा शानदार वॉकिंग ट्रैक लोगों को लुभाता है। बारामती में हुए विकास कार्यों का श्रेय स्थानीय लोग अजित पवार को ही देते रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 30, 2026 14:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */