Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana: बिहार 60 साल के सभी बुजुर्गों को पेंशन देने वाला पहला राज्‍य बना - bihar becomes the first state to give pension to all elderly people of the 60 years - News Summed Up

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana: बिहार 60 साल के सभी बुजुर्गों को पेंशन देने वाला पहला राज्‍य बना - bihar becomes the first state to give pension to all elderly people of the 60 years


बिहार 60 साल और उसके ऊपर के सभी बुजुर्गों को पेंशन देने वाला पहला राज्‍य बन गया है। बिहार सरकार ने शुक्रवार को यूनिवर्सल ओल्‍ड एज पेंशन स्‍कीम लॉन्‍च की। इसके तहत 60 साल और उसके ऊपर के सभी बुजुर्गों को 400 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। इस योजना का लाभ सभी जातियों और हरेक वर्ग के उस बुजुर्ग को मिलेगा जिसे अब तक केंद्र या राज्‍य सरकार की ओर से कोई पेंशन नहीं मिलती है।बता दें कि अन्‍य राज्‍यों में वृद्धावस्‍था पेंशन केवल बीपीएल परिवारों, एस/एसटी, विधवा महिलाओं और विकलांगों को मिलती है। हालांकि बिहार में हरेक पुरुष या महिला जिसकी उम्र 60 या उससे ऊपर है और उन्‍हें राज्‍य सरकार या केंद्र सरकार से अब तक पेंशन नहीं मिलती है तो वे मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत पेंशन के हकदार होंगे।मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक कल्‍याण विभाग के एक कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ करीब 35 से 36 लाख ऐसे बुजुर्गों को मिलेगा जो अब तक किसी योजना के तहत पेंशन नहीं पाते हैं। नीतीश कुमार ने बताया कि पेंशन योजना से राज्‍य के खजाने पर 1800 करोड़ रुपये का अतिरिक्‍त भार पड़ेगा।सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'जब मैं अक्‍सर गांवों का दौरा करता हूं तो कई बुजुर्ग मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि उन्‍हें इसलिए पेंशन नहीं मिल पा रही है क्‍योंकि उनका नाम बीपीएल सूची में नहीं है। इन परिवारों को वास्‍तव में पेंशन की जरूरत है।' बिहार मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत भुगतान के लिए 384 करोड़ रुपये की राशि शुक्रवार को आवंटित की है।


Source: Navbharat Times June 15, 2019 04:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */