Mughal: खेत में मिला मुगलकालीन सिक्कों से भरा कलश, मची लूट - mughal periods coins found in a field in bareilly - News Summed Up

Mughal: खेत में मिला मुगलकालीन सिक्कों से भरा कलश, मची लूट - mughal periods coins found in a field in bareilly


खेत में मिले मुगलकालीन सिक्केहाइलाइट्स बरेली के गांव फैजनगर में खेत में खुदाई के दौरान मिले मुगलकालीन चांदी के सिक्केचांदी के सिक्के देखकर खेत में काम कर रहे मजदूरों के बीच मची सिक्कों की लूटपुलिस ने पुरातत्व विभाग को दी सूचना, गांववालों से बरामद किए कुछ सिक्केबरेली के भुता थाना क्षेत्र के गांव फैजनगर में खेत में खुदाई के दौरान चांदी के मुगलकालीन सिक्के दिखाई दिए। जिन्हें देखकर खेत में काम कर रहे मजदूरों के बीच सिक्कों की लूट मच गई। खेत का मालिक हाथ लगे एक सिक्के को लेकर जब पुलिस के पास पहुचा तो पहुंचा तो पुरातत्व विभाग को सूचना दी गई। सिक्के पर उर्दू में लिखे होने पर पुरातत्वविद इसके मुगलकालीन होने का अनुमान लगा रहे हैं।बताया जा रहा है कि भुता थाना क्षेत्र के गांव फैजनगर में गांव की बस्ती के पास अशोक गंगवार का खेत है। शुक्रवार को अशोक गंगवार अपने खेत में कई मजदूरों के साथ ट्रैक्टर से खेत को समतल कर रहे थे। जहां मिट्टी खोदते समय ट्रैक्टर के पहिये के नीचे मिट्टी में दबा एक कलश टूट गया। जिसमें से सिक्के निकलकर खेत में बिखर गए। सिक्के देखकर खेत में काम कर रहे मजदूरों के बीच सिक्के बटोरने की लूट मच गई।किसान अशोक गंगवार अगले दिन एक सिक्का लेकर भुता थाने पहुंचे तो पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने गांव जाकर लोगों से जानकारी जुटाई तो अनुमानित 80 चांदी के प्राचीन सिक्के निकले थे, जिनको खेत में काम कर रहे मजदूरों ने लूट लिया था। पुलिस ने गांव पहुचकर लोगों को सिक्के वापस करने की हिदायत दी। जिसके चलते पुलिस को केवल कुछ ही सिक्के लोगों से वापस मिल सके।


Source: Navbharat Times July 21, 2019 13:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */