'Modilie' कहकर राहुल गांधी ने बनाया पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी बोला- झूठ है ये - News Summed Up

'Modilie' कहकर राहुल गांधी ने बनाया पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी बोला- झूठ है ये


एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर प्रहार करने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने ट्वीट किया, 'हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि ‘मोदीलाई' की प्रविष्टि दिखाने वाली तस्वीर फर्जी है और यह शब्द हमारी ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज की किसी भी डिक्शनरी में नहीं है.' https://t.co/Ct04DlRsj3 — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2019बृहस्पतिवार को भी गांधी ने यह दावा करते हुए प्रधानमंत्री को निशाना बनाया था कि अब तो एक वेबसाइट में भी 'मोदीलाइज' दर्ज है. गांधी ने 'मोदीलाई' नामक जिस शब्द का उल्लेख किया उससे जुड़े स्नैपशॉट में इसके कई अर्थ भी बताए गए हैं. इसमें उन्होंने एक वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए लिखा, ''Modilie' एक नया शब्द है, यह पूरे विश्व में मशहूर हो गया है.


Source: NDTV May 17, 2019 04:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */