Minister Yashodhara Raje Scindia went out angry at the Madhya Pradesh BJP meeting - News Summed Up

Minister Yashodhara Raje Scindia went out angry at the Madhya Pradesh BJP meeting


नई दुनिया, भोपाल।भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनावी तैयारियों और कार्यकर्ता महाकुंभ के लिए भोपाल में बुलाई गई बैठक में शुरुआत से पहले ही उस समय विचित्र स्थिति पैदा हो गई, जब मंच पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया का फोटो न दिखने पर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भड़क गई।यशोधरा ने कहा-अम्मा महाराज ने भाजपा को पैदा किया था। अटल जी समेत कई लोगों को शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप मेरे माता-पिता ने दी। जिसने भाजपा को बनाया, उन्हीं अम्मा महाराज को आप लोगों ने भुला दिया। मुझे पता है कि उन्होंने इस पार्टी के लिए कितना किया।मंत्री सिंधिया के इस संवाद का वीडियो भी बाद में सोशल मीडिया में वायरल हो गया। बैरागढ़ के संत हिरदाराम ग‌र्ल्स कॉलेज के ऑडिटोरियम में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने बैठक बुलाई थी। 11 बजे से बुलाई गई इस बैठक में शामिल होने के लिए खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सवा 11 बजे बैठक स्थल पहुंचीं।ऑडिटोरियम में आते ही उन्होंने मंच की ओर देखा, जहां श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी और कुशाभाउ ठाकरे की तस्वीर लगी थी। यह देखते ही यशोधरा राजे सिंधिया भड़क गई। उन्होंने मंच की व्यवस्था संभाल रहे जिला उपाध्यक्ष राम बंसल को बुलाकर फटकारा।यशोधरा ने सामने बैठी हुई मंत्री माया सिंह से भी नाराजगी जाहिर की और बाहर निकल गई। संगठन के कई नेताओं ने उनको मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानीं। उनके जाने के कुछ देर बाद मंच पर राजमाता की तस्वीर लगा दी गई।Posted By: Arun Kumar Singh


Source: Dainik Jagran September 07, 2018 18:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...