Metoo : Tanushree Dutta केस में पुलिस को नहीं मिला Nana Patekar के खिलाफ कोई सबूत - News Summed Up

Metoo : Tanushree Dutta केस में पुलिस को नहीं मिला Nana Patekar के खिलाफ कोई सबूत


नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता मामले में नाना पाटेकर को बड़ी राहत मिली है। साल 2018 में मीटू अभियान के तहत तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मुंबई पुलिस ने जांच करने के बाद अब इस केस में बी समरी फाइल की है। बी समरी का मतलब होता है कि पुलिस को आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में केस की आगे की जांच को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। पुलिस की ये कार्रवाई जहां नाना पाटेकर को राहत देगी वहीं तनुश्री दत्ता के लिए ये झटका है। तनुश्री दत्ता के वकील का कहना है कि वो हार नहीं मानेंगे और आगे अपील करेंगे।नाना के खिलाफ गवाह ना मिलने पर दिया था ये बयानपिछले कुछ दिन से ये खबर सोशल मीडिया पर चल रही थी कि मुंबई पुलिस ने तनुश्री दत्ता के यौन उत्पीड़न वाले मामले में नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी है। जबकि तब मुंबई पुलिस ने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया था। इस पर तनुश्री ने बयान दिया था कि नाना पाटेकर की टीम इस तरह की झूठी खबरें फैला रही हैl नाना पाटेकर और उनके लोग गवाहों के बयान रिकॉर्ड करने से उन्हें रोक रहे हैं, धमका रहे हैंl जिसकी वजह से गवाह अपना बयान दर्ज नहीं करा पा रहे हैंlTanushree Dutta alleged harassment case against Nana Patekar: Mumbai Police files a B Summary report in the case. A 'B summary' report is filed when police can not find evidence in support of the complaint and are unable to continue the investigation. pic.twitter.com/tVOof7WTX0 — ANI (@ANI) June 13, 2019क्या था मामला :दरअसल, साल 2018 में मीटू अभियान ने देश में काफी जोर पड़का था। भारत में इस अभियान की शुरुआत तनुश्री ने ही की थी। इस अभियान के जरिए वो महिलाएं सामने आई थीं जिन्होंने यौन शोषण और छेड़छाड़ झेला है। इस अभियान के दौरान ही तनुश्री ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। तनुश्री का आरोप था कि नाना ने 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर उनसे छोड़छड़ की थी। इसके बाद तनुश्री ने नाना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी थी। इसके बाद दोनों के बीच काफी बयानबाजी भी सामने आई थी।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Nazneen Ahmed


Source: Dainik Jagran June 13, 2019 09:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...