MeToo कैंपेन की चपेट में आने के बाद अनु मलिक पहली बार इस शो से करेंगे टीवी पर वापसीनई दिल्ली, जेएनएन। एक समय पूरे देश में मीटू (Me Too) की लहर चली थी, जिसने बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों को अपनी चपेट में ले लिया था। मीटू के चलते सिंगर और कंपोजर अनु मलिक (Anu Malik) पर भी गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके कारण उन्हे ‘इंडियन आइडल’ शो भी छोड़ना पड़ा था। बताया जा रहा है कि अनु मलिक फिर एक रियलिटी शो से टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं।जल्द ही अनु मलिक सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ में मेहमान बनकर आने वाले हैं। इस शो में अनु मलिक गीतकार समीर के साथ नज़र आएंगे। अनु और समीर ने कई फ़िल्मों में साथ काम किया है। ‘सुपरस्टार सिंगर’ शो सोनी टीवी पर प्रसारित होता है, जिसमें अल्का याग्निक, हिमेश रेशमिया और जावेद अली जज के रूप में नज़र आते हैं।आपको बता दें कि सिंगर श्वेता पंडित ने मीटू कैंपेन के तहत अनु मलिक पर संगीन आरोप लगाए थे। हालांकि अनु मलिक ने खुद पर लगे सभी आरोपों को नकार दिया था, लेकिन इस मामले के सामने आते ही अनु को शो ‘इंडियन आइडल’ से निकाल दिया गया था। हालांकि मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अनु ने कहा कि मुझे चैनल द्वारा शो से नहीं निकाला गया है, इस बात का फैसला मेरा खुद का था।यह भी पढ़ें: एक्टर राम कपूर का 'फैट टू फिट सफर' देखकर आप भी हो जाएंगे हैरानबहरहाल अनु मलिक इससे पहले सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल के जज रह चुके हैं। कयास लगाया जा रहा है कि इंडियन आइडल के 11वें सीजन में फिर एक बार अनु मलिक को जज बनते देखा जा सकता है।Posted By: Manoj Kumar
Source: Dainik Jagran July 23, 2019 05:27 UTC