अब लेबर ब्यूरो गणना करवाएगा, संस्थानों को यह जानकारी देनी होगीगणना केंद्रीय श्रम मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाला लेबर ब्यूरो करेगा। इसमें हर पेशे से जुड़े व्यक्ति की गणना होगी। सर्वे में जिला स्तर पर फैक्ट्री, दफ्तर, अस्पताल और आरडब्ल्यूए जैसे संस्थानों से पेशेवरों का आंकड़ा लिया जाएगा। इसके साथ ही हर जिले में सीमित हाउसहोल्ड सर्वे भी किए जाएंगे। इसके तहत देश में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए से लेकर मजदूर, माली, कुक और यहां तक की ड्राइवर की गिनती भी शामिल की जाएगी।3. अभी तक बेरोजगारी से जुड़ा सर्वे एनएसएसओ करता है, यूं काम होता हैदेश में आधिकारिक रूप से रोजगार के सरकारी आंकड़े नेशनल सैम्पल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन (एनएसएसओ) जारी करता है। यही संस्था विभिन्न माध्यम से रोजगार संबंधी आंकड़े एकत्रित करती है। एनएसएसओ के मुख्यत: चार भाग हैं।सर्वेक्षण अभिकल्प और अनुसंधान प्रभाग: इसका काम सर्वेक्षणों की तकनीकी योजना, कॉन्सेप्ट, परिभाषा, डिजाइन मॉडल, इन्क्यॉयरी शेड्यूल आिद बनाने से लेकर सर्वेक्षण परिणामों का विश्लेषण करना है।फील्ड कार्य प्रभाग (एफओडी): इसका 6 आंचलिक कार्यालय, 49 क्षेत्रीय कार्यालय और 118 उप-क्षेत्रीय कार्यालयों का नेटवर्क है। यह प्राथमिक डेटा के संकलन का काम करता है।डेटा संसाधन प्रभाग (डीपीडी) : यह विभाग सैम्पल सलेक्शन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, रिसोर्स, सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्र किए जाने वाले डेटा के वैधीकरण और तालिका तैयार करने का काम करता है।समन्वय और प्रकाशन विभाग : यह प्रभाग एनएसएसओ के सभी क्रियाकलापों का समन्वय कर विभिन्न सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के परिणामों के संबंध में राष्ट्रीय स्तर पर जानकारी प्रदान करता है।4. बेरोजगारी दर की गणना किस तरह की जाती है? सरकार की आलोचनाओं में बेरोजगारी दर का बढ़ना एक प्रमुख मुद्दा रहता है। अर्थशास्त्रियों ने बेरोजगारी दर को मापने का भी एक फॉर्मूला तैयार किया है।बेरोजगारी की दर, बेरोजगारों की संख्या/श्रम शक्ति (लेबर फोर्स)इसका अर्थ है जितने लोग काम करने के लिए उपलब्ध हैं, उन्हें मौजूदा काम की संख्या से भाग दे दिया जाए तो जो नंबर मिलता है, उसे 100 से गुणा करने पर बेरोजगारी दर मिलती है। उदाहरण के तौर पर अगर 30,000 बेरोजगार हैं और 1 लाख की श्रम शक्ति है या 1 लाख लोग काम करने लायक हैं तो बेरोजगारी दर कुछ इस तरह निकाली जाएगी।30,000/100000 = 0.3, अब इसे 100 से गुणा करने पर मिलेगा 30। यानी बेरोजगारी दर 30 फीसदी होगी5. भारत में पिछले पांच साल से बेरोजगारी दर क्या है(स्रोत: वर्ल्ड बैंक, एनएसएसओ, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय, यूएस लेबर ब्यूरो की रिपोर्ट)
Source: Dainik Bhaskar October 17, 2020 23:26 UTC