65950015 जानें, नई मारुति वैगनआर में क्या होंगी खूबियां Web Title: new maruti suzuki wagonr will get premium features (Hindi News from Navbharat Times , TIL Network) 1/7 नई WagonR में मिलेंगे ये प्रीमियम फीचर्स XMaruti Suzuki इन दिनों अपनी नई WagonR की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी नई वैगनआर को अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि इस नई कार की टक्कर इस साल 23 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली ह्यूंदै की नई सैंट्रो कार से होगी। लॉन्चिंग से पहले नई वैगनआर के फीचर्स से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किन बेहतरीन फीचर्स से लैस होगी नई मारुति वैगनआर...अपने बारे में बताएं आपके कॉमेंट थोड़ी देर बाद अपने-आप साइट पर लाइव हो जाएंगे। हमने फिल्टर लगा रखे हैं ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द या कॉमेंट लाइव न होने पाएं। लेकिन अगर किसी कारण ऐसा हुआ तो इसकी सूचना मिलते ही हम उस कॉमेंट को साइट से हटा देंगे। जो पाठक हमारे पैमानों, उपयोग के नियमों व शर्तों, प्राइवसी नीतियों या इस साइट पर लागू होने वाली किसी भी नीति का उल्लंघन करेंगे, उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा।शुक्रिया अपना कॉमेंट देने के लिये धन्यवाद. वेरिफिकेशन के लिए आपको एक ईमेल भेजी गई है। कृपया उस मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Source: Navbharat Times September 26, 2018 08:15 UTC